Sunday, Jun 04, 2023
-->
vaccination-of-teenagers-30-thousand-will-be-vaccinated-on-monday

किशोरों का वैक्सीनेशन: सोमवार को 30 हजार को लगेगा टीका, पहले दिन 24 हजार स्लॉट खोले

  • Updated on 1/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। किशोरों को टीका लगाने के लिए शनिवार से कोविन पोर्टल पर रजिस्टे्रशन शुरू हो गए। रजिस्ट्रेशन को लेकर गजब का उत्साह भी दिखाई दिया। पहले दिन विभाग की ओर से 24 हजार टीके लगवाने के लिए स्लॉट खोले गए। जो दोपहर तक ही 70 फीसदी से अधिक बुक हो गए। अधिकारियों का कहना था कि शाम तक सभी स्लॉट बुक हो जाएंगे। विभाग सोमवार को पहले दिन 30 हजार टीके लगाएगा। 

शासन स्तर से किशोरों को टीका लगाने के लिए गाइड लाइन जारी करने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। शासन से विभाग को 234488 किशोरों का टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। टीका लगाने के लिए विभाग की और से 100 केंद्रों का चयन कर लिया गया है। इसमें से 60 राजकीय स्वास्थ्य केंद्र जबकि 40 माध्यमिक स्कूलों में टीके लगाए जाऐंगे। शनिवार से रजिस्टे्रशन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है।

सुबह 60 केंद्रों पर वैक्सीन के स्लॉट खोल दिए गए। अधिकारियों के अनुसार एक सेंटर पर 400 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। दोपहर तक ही 70 फीसदी से अधिक स्लॉट बुकिंग हो चुकी थी। इसके अलावा जिले के 40 माध्यमिक विद्यालयों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। स्कूलों में ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए भी किशोरों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

10 दिन में पहली डोज लगाने का प्रयास  
जिले में 234488 किशोरों को टीका लगाया जाना है। विभागीय अनुसार 10 दिन में सभी को पहली डोज लगाने का प्रयास होगा। स्कूलों में किसी तरह की परेशानी न हो, इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से कोर्डिनेट कर व्यवस्था की जा रही है। वहींं, स्कूलों से भी कहा गया है कि वह 15 से 18 साल के बच्चों के अभिभावकों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करें, जिससे जल्द से जल्द टीका लगाया जा सकें। हालांकि ऑन स्पॉट भी रजिस्टे्रशन कराने का विकल्प है।

अलर्ट रहेंगी सीएचसी-पीएचसी 
किशोरों को टीकाकरण के लिए 100 केंद्र बनाए गए है। इसमें 60 स्वास्थ्य केंद्रों एवं 40 स्कूलों में टीका लगाए जाएंगे। केंद्रों पर टीके लगाने के दौरान शारीरिक परेशानी होने पर सभी केंद्रों पर एईएफआई किट तैयार रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर पूर्व में ही चिकित्सक मौजूद रहेंगे। वहीं, स्कूलों में टीकाकरण के दौरान सीएचसी व पीएचसी को भी अलर्ट किया गया है। जिससे यहां से चिकित्सक जल्द ही केंद्रों पर पहुंच सकेंगे। हालंाकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन सुरक्षित है।

को-वैक्सीन की 40 हजार डोज मिली 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि किशोरों को टीका लगाने को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। शासन से 40 हजार को-वैक्सीन डोज भी देने का आश्वासन मिल गया है। शनिवार देर शाम या रविवार तक वैक्सीन मिल जाएगी। जिसके बाद केंद्रों को वितरित कर दी जाएगी। वैक्सीन की कमी नहीं होगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.