नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज देश के लिए काफी खास दिन है। पिछले एक साल से जिस कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देशवासियों की नींद उड़ा रखी थी उसके टीकाकरण (Vaccination) की शुरुआत हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए कहा कि कि वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है लेकिन इसके बाद भी मास्क और दो गज दूरी रखना अनिवार्य हैं। पीएम मोदी की इस पहल के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी वैक्सीनेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब मेरा नंबर आएगा तो मैं भी टीका लगवाऊंगा।
पीएम मोदी बोले- आज के दिन का बेसब्री से था इंतजार, आ गई कोरोना वैक्सीन
CM योगी ने ट्वीट कर कहा ये प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना टीकाकरण की शुरुआत पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व व प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों का परिश्रम आज देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के रूप में सुफलित होने जा रहा है। आज समूचा विश्व 'आत्मनिर्भर भारत' के सामर्थ्य से परिचित होगा। यह अभियान विश्व पटल पर भारत को गौरव भूषित करेगा।'
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व व प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों का परिश्रम आज देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के रूप में सुफलित होने जा रहा है। आज समूचा विश्व "आत्मनिर्भर भारत" के सामर्थ्य से परिचित होगा। यह अभियान विश्व पटल पर भारत को गौरव भूषित करेगा।#LargestVaccineDrive https://t.co/KpxVf7eE5E — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व व प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों का परिश्रम आज देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के रूप में सुफलित होने जा रहा है। आज समूचा विश्व "आत्मनिर्भर भारत" के सामर्थ्य से परिचित होगा। यह अभियान विश्व पटल पर भारत को गौरव भूषित करेगा।#LargestVaccineDrive https://t.co/KpxVf7eE5E
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान किया शुरू
पीएम मोदी का किया धन्यवाद इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है। यह ऐतिहासिक महाभियान 'आत्मनिर्भर भारत' द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।'
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है। यह ऐतिहासिक महाभियान 'आत्मनिर्भर भारत' द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।#LargestVaccineDrive — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है। यह ऐतिहासिक महाभियान 'आत्मनिर्भर भारत' द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।#LargestVaccineDrive
वैक्सीन को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी- Vaccination के लिए नशा करें बंद
निर्याणक चरण में लिया प्रवेश प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शनिवार को निर्णायक चरण में प्रवेश करेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि कल 16 जनवरी को देश स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होगी। कल सुबह साढ़े 10 बजे अभियान आरंभ होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा। इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्माण भवन परिसर में बनाए गए विशेष कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया।
दिल्ली: LNJP से CM केजरीवाल की मौजूदगी में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज
हरेक पहलू पर होगी चर्चा कोविड नियंत्रण कक्ष के अपने दौरे के दौरान हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार ऑनलाइन मंच ‘कोविन’ की कार्यप्रणाली के हरेक पहलुओं पर गौर किया। टीकाकरण कार्यक्रम में इस पोर्टल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके जरिए टीका के भंडार, स्टोरेज के तापमान, लाभार्थियों के नामों का पता लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री इस पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने ‘संचार नियंत्रण कक्ष’ के कामकाज की भी समीक्षा की जिसे कोविड-19 टीके के संबंध में दुष्प्रचार और अफवाहों पर करीबी नजर रखने के लिए बनाया गया है।
चरक पालिका अस्पताल पहुंची 1 हजार डोज कोविशिल्ड, कल से शुरू होगा टीकाकरण
पहले टीके की खुराक दी गई राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी जाएगी, जबकि मध्यप्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल होंगे। गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों समेत कुछ अन्य लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी और अभियान के दौरान 16,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। असम में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि 1.9 लाख स्वास्थ्यर्किमयों में से 6500 को पहले दिन टीका लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
प. बंगाल में मुस्लिम बनेंगे किंगमेकर! ISF के ऐलान से वाम को राहत, TMC...
युद्धविराम संधि: डोभाल और पाक सेना प्रमुख की वार्ता, जानें शांति...
Red Fort Violence: दीप सिद्धू की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिका पर...
PM मोदी ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आगाज, कहा- J&K को बनायेंगे...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
बंगाल, असम समेत इन 5 राज्यों में आज EC कर सकता है चुनावी तारीखों का...
सूरत रोडशो में केजरीवाल का बीजेपी पर वार- AAP के पार्षदों को तोड़ने...
'सत्ता' और 'सोशल मीडिया' में बढ़ा टकराव, संविधान का दायरा लांघ...
केरल: ट्रेन से जिलेटिन की 100 छड़ें और 350 डेटोनेटर ले जा रही थी...
Tandav पर कोर्ट का सख्त रुख, खारिज हुई अमेजन प्राइम इंडिया हेड की...