Saturday, Dec 02, 2023
-->
vande-bharat-express-again-attack-in-varanasi-windows-were-broken-in-stone-pelting

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर निशाने पर, पथराव में कुछ खिड़कियां टूटीं

  • Updated on 2/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गई, जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। इससे पहले भी इस ट्रेन को लोगों ने निशाना बनाया था। लेकिन, इस बार मामला कुछ अलग है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियां तैनात, पाकिस्तान अलर्ट

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उसपर पत्थराव किया जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गया।

चिदंबरम ने PM किसान योजना को बताया वोट के लिए रिश्वत, EC निशाने पर

सीपीआरओ ने कहा, ‘‘पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी सीसे और सी12 के दो सीसे के पैनलों पर लगे। इससे क्षति हुई है।’’

केजरीवाल ने बताईं उपवास की मजबूरियां, मोदी सरकार पर बरसे

बयान के अनुसार, ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिलकुल ठीक है।  उसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन अपने गंतव्य नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंची।’’      

मोदी सरकार के विज्ञापन अभियान की इस तरह हवा निकाल रही है कांग्रेस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.