Friday, Jun 09, 2023
-->
vba-will-fight-all-2024-elections-together-with-uddhav-led-shiv-sena-prakash-ambedkar

उद्धव के नेतृत्व वाले शिवसेना के साथ मिलकर VBA लड़ेगा 2024 के सभी चुनाव: प्रकाश आंबेडकर 

  • Updated on 2/20/2023

 

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि उनका संगठन 2024 में सभी चुनाव उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के साथ गठबंधन में लड़ेगा। महाराष्ट्र में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित विभिन्न नगर निकायों के चुनाव भी लंबे समय से लंबित हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और प्रकाश आंबेडकर की वीबीए ने 23 जनवरी को गठबंधन की घोषणा की थी।

शिवसेना के नाम, चुनाव निशान को ‘खरीदने' के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ: संजय राउत

आंबेडकर ने तब कहा था कि गठबंधन फिलहाल शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि महा विकास आघाड़ी (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अन्य घटक भी इसमें शामिल होंगे। निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘‘शिवसेना'' नाम और उसके चुनाव चिह्न ‘‘धनुष और बाण'' आवंटित कर दिया था।

कांग्रेस ने पूछा - क्या विनोद अडाणी से जुड़ा मामला SEBI, ED की जांच के लिए लायक नहीं है?

आयोग ने ठाकरे गुट को राज्य में हो रहे विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम और पिछले साल अक्टूबर में एक अंतरिम आदेश में आवंटित ‘‘मशाल'' चुनाव चिह्न को रखने की अनुमति दी। आंबेडकर ने सोमवार को यहां संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच दोस्ती 2024 के विधानसभा चुनावों में बनी रहेगी और बीच में जो भी चुनाव होंगे, चुनावी गठबंधन बना रहेगा।''

अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर

आंबेडकर ने यह भी कहा कि पुणे में चिंचवड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए वीबीए-शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। उन्होंने कहा कि इसलिए वीबीए निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे का समर्थन कर रहा है।

PM मोदी के ‘स्वर्णिम काल' का अध्ययन करेंगी भविष्य की पीढ़ियां: मांडविया

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.