नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 52वें दिन भी लगातार जारी है। नए कानूनों के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच अब तक 9वें दौर की वर्ता हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। ऐसे में अब किसानों के समर्थन में हरियाणवी एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के पति वीर साहू (Veer Sahu) उतर आए हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा डाल सकते हैं आंदोलनकारी किसान, दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लोगों से की किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील वीर साहू ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, किसान आंदोलन में वह घड़ी आ गई है, जब घर से निकलकर अपने किसान भाईयों के साथ मैदान में आने का सबसे जरूरी मौका आन पड़ा है। साथियों, आप सभी ने अलग अलग तरीके से किसान आंदोलन में अपना सहयोग किया है लेकिन अब 26 जनवरी के लिए घर से निकलकर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच में शामिल होना आप और हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए सभी साथी दिल्ली कूच की तैयारी करें और किसान और मजदूर हितों के लिए एक होकर आगे बढ़ें। बता दें कि सपना चौधरी पहले से किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं।
कृषि कानूनों को लेकर हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- घड़ियाली आंसू न बहाएं
असली संक्रांति तो किसानों की जीत के बाद ही मनेगी- साहू बता दें कि किसानों के समर्थन में वीर साहू की यह पहले फेसबुक पोस्ट नहीं है इससे पहले वीर ने मकर संक्रांती के मौके पर पोस्ट कर लिखा, असली संक्रांति तो किसानों की जीत के बाद ही मनेगी। हरियाणा में किसानों के समर्थन में इससे पहले कई दिग्गज हस्तियां अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं।
औपचारिकता भर रही किसान और सरकार के बीच वार्ता, नतीजा सिफर
वहीं दूसरी ओर कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सरकार और आंदोलनरत किसानों की नौवें दौर की वार्ता औपचारिक ही साबित हुई। न किसानों ने अपना इरादा बदला और न ही सरकार नरम पड़ी। बातचीत का नतीजा सिफर (शून्य) रहा। हालांकि वार्ता में किसानों ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में किए गए संशोधनों को रद्द करने पर जोर दिया, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कुछ जवाब नहीं मिला। दोनों पक्ष अब अगले दौर की वार्ता के लिए 19 जनवरी को एक बार फिर आमने-सामने बैठेंगे।
NCP नेता मुंडे के बाद एकनाथ खडसे की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने की मैराथन पूछताछ
तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ शुक्रवार को विज्ञान भवन में हुई नौवें दौर की वार्ता में प्रदर्शनकारी किसान तीनों नए विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े रहे जबकि सरकार ने किसान नेताओं से उनके रुख में लचीलापन दिखाने की अपील की एवं कानून में जरूरी संशोधन के संबंध अपनी इच्छा जताई। बैठक के बाद किसान नेता शिव कुमार शर्मा (कक्का जी) ने बताया कि वार्ता तीनों कानूनों को रद्द करने पर ही सीमित रही। लेकिन चर्चा आवश्यक वस्तु अधिनियम में किए गए संशोधन पर हुई।
कृषि मंत्री तोमर बोले- किसान संगठन ठोस मसौदा बनाकर सरकार को दें तो...
उन्होंने कहा कि हमारी दलील थी कि यह संशोधन किसान हित में नहीं, केवल उद्योगपतियों औरकारोबारियों को ध्यान में रख कर किया गया। किसानों ने पूरे कानून की बजाए उसमें किए गए संशोधन को रद्द कर पुराने कानून को बहाल करने पर जोर दिया। लेकिन सरकार की ओर से इस पर कुछ जवाब नहीं मिला। वहीं सूत्रों का कहना है कि वार्ता के दौरान कुछ ऐसे पल भी आए, जब किसानों ने काफी तल्खी से अपनी बात कही। ऐसे में अब अगले दौर की वार्ता 19 जनवरी को होनी है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
इस पाकिस्तानी रैपर ने Alia के लिए किया रैप, एक्ट्रेस ने कहा - Bohot...
ऑक्सीजन संकट: हरियाणा और यूपी सरकारों का ऐसा बर्ताव क्यों जैसे दिल्ली...
Sridevi को लेकर जया पर्दा का खुलासा, कहा- साथ काम करने के बावजूद भी...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
कोरोना संकट के बीच दिल्ली की ऑक्सीजन सप्लाई रोक रहे दूसरे राज्य- सीएम...
सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना वायरस से निधन, PM मोदी ने जताया दुख
सलमान की फिल्म Radhe का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर तोड़ फोड़ करते दिखें...
इस वजह से टूटा था Amitabh और गांधी परिवार का रिश्ता, सोनिया गांधी को...
West bengal Live: 43 सीटों पर चल रही वोटिंग, सुबह 11:35 बजे तक 37.27...