Friday, Jun 02, 2023
-->
vhp-president-vishnu-sadashiv-kokje-said-ram-temple-to-be-built-soon

VHP के नए अध्यक्ष ने किए रामलला के दर्शन, कहा- जल्द बनेगा राम मंदिर

  • Updated on 4/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे पद संभालने के बाद रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण का सपना अशोक सिंघल और दूसरे लोगों ने देखा था।

वेंकैया नायडू ने CJI के खिलाफ महाभियोग को किया खारिज, बताया राजनीति से प्रेरित

जिन लोगों ने ये सपना देखा था उनका सपना जल्द पूरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला सुनाएगा और कोर्ट का फैसला आते ही मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पास पूरा अधिकार है कि वह पुराने फैसले पलट सके।

राहुल का PM मोदी पर तंज-  प्रधानमंत्री को सिर्फ 2019 की फिक्र, रेप की घटनाओं पर चुप 

बता दें कि कोर्ट द्वारा पहले फैसला दिया गया था जिसमें विवादित भूमि को तीन बराबर हिस्सों में बांट कर सभा पक्षकारों को बांटने की बात कही गई थी। इसके अलावा कोकजे ने पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पर बोलते हुए कहा कि वह हमारे सम्मानीय हैं, हमारा एजेंडा वही है जो पहले था। केवल सदस्यों में परिवर्तन हुआ है एजेंडा वही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.