नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र सरकार ने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा प्रस्तावित ट्रस्ट बनाने की कवायद शुरु कर दी है। इसी बीच मंदिर आंदोलन की शुरुआत करने वाली विश्व हिंदू परिषद (VHP) गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी ट्रस्ट में शामिल करवाना चाहती है।
प्रधानमंत्री की तस्वीर के दुरुपयोग पर होगी जेल, 5 लाख तक का जुर्माना
राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए प्रस्तावित ट्रस्ट के जरिए भारतीयता का संदेश देने की प्रधानमंत्री की इच्छा के लिए सरकार को लंबी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दरअसल, मंदिर आंदोलन की अगुआ विश्व हिंदू परिषद (VHP) की मांग है कि अमित शाह (Amit Shah) को भी मंदिर ट्रस्ट में शामिल की जाए। गौरतलब है कि सोमवार को विहिप ने सरकार के किसी प्रतिनिधि को शामिल न करने की अपील की थी।
शिवसेना के NDA छोड़ने पर बोले गिरिराज, आज कराह रहे होंगे बाला साहेब ठाकरे
ट्रस्ट में किसी मंत्री को न रखने की, की थी वकालत सोमवार को विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम मंदिर (Ram Mandir) से जुड़े मुकदमे में अहम भूमिका निभाने वाले चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट पर सरकार से बात नहीं हुई है, लेकिन हमारा मानना है कि उसमें मंत्रियों या अफसरों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। हम नहीं चाहते कि मंदिर निर्माण की निरंतरता में अधिकारियों के तबादले या मंत्रियों के पद से हटने से बाधा आए।
पवार के पेंच से उद्धव को सीएम बनने के लिये करना पड़ सकता है इंतजार
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अनुसार ट्रस्ट में न तो सरकार का कोई प्रतिनिधित्व हो और न ही कोई वैष्णव हो। शैव और सगुण को मानने वालों के अलावा किसी अन्य लोगों को जगह मिले। उनका मानना है कि पूजा पद्धति को परिवारवाद से बचाने के लिए बद्रीनाथ मॉडल को अपनाया जाना चाहिए, जहां ब्रह्मचारी रहने तक ही पुजारी पद पर रह सकता है।
पीएम मोदी ने जताई थी यह इच्छा सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इच्छा जतायी थी कि वैश्विक स्तर पर बड़ा संदेश देने के लिए ट्रस्ट में भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति दिखाने के लिए अन्य धर्मों के प्रतिष्ठित लोगों को भी शामिल किया जाए। जिसके लिए रविवार को एनएसए अजित डोभाल ने भी इस बारे में धर्मगुरुओं से बातचीत की थी।
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
तेलंगाना चुनाव: जी किशन रेड्डी, कविता, अल्लू अर्जुन सहित कई हस्तियों...
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...
ओलंपिक 2036 की दावेदारीः नरेला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...
मर्डर के बाद चर्चा में आया फिल्म रॉकी और रानी का बंगला रंधावा पैराडाइज
आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई के कार्यालयों में चलाया तलाशी...