Wednesday, Sep 27, 2023
-->
vice chairman sir ganga ram hospital corona peak in mid july pragnt

सर गंगा राम अस्पताल के VC ने दी चेतावनी- 'मिड जुलाई या अगस्त में कोरोना का पीक'

  • Updated on 6/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है जिसके कारण यहां संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली (Delhi) के नामी अस्पताल सर गंगा राम के वाइस चेयरमैन ने चेतावनी जारी की है। डॉ. एसपी ब्योत्रा (Dr SP Byotra) ने कहा कि मिड जुलाई या अगस्त में कोरोना अपने पीक पर पहुंच सकता है।

वीसी ब्योत्रा ने शुक्रवार को कुछ हैरान करने वाले दावे किए हैं। उन्‍होंने कहा कि जुलाई के शुरुआती या मध्‍य में या फिर अगस्‍त में कोरोना महामारी अपने पीक पर होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगले साल के पहले तीन महीने तक भी इस महामारी का टीका आने की संभावना कम है।

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की जनहित याचिका हाइकोर्ट में खारिज

वहीं हाल ही में दिल्ली के एक नामी सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में लापरवाही का मामला सामने आया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के खिलाफ कोरोना टेस्ट से जुड़ी गाइडलाइन के उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज कराया। जिस पर दिल्ली मेडिकल असोसिएशन ने भी अपनी प्रतिकियां दी है। जिसके बाद केजरीवाल सरकार और मेडिकल असोसिएशन आमने- सामने आ गए।

Coronavirus: देश में महीनों तक जारी रहेगी कोरोना की लड़ाई- नीति आयोग

गंगा राम अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ कथित रूप से कोविड-19 (Covid19) के नियमन संबंधी मानकों का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की शिकायत पर पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार शिकायतकर्ता दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारी है।

दिल्ली में कोरोना का कहर
दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। यहां गुरुवार को रिकॉर्ड 1877 संक्रमण के मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई। इस वक्त संक्रमित होने वालों को कुल आंकड़ा 34,687 है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 20871 है। दिल्ली में इस समय 12731 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इन आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में रिकवरी दर घटी है और संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.