नई दिल्ली/टीम डिजीटल। फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई कस्तूरबा गांधी विद्यालय की सभी 29 छात्राओं को वीरवार दोपहर तक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के बाद सभी को दोबारा विद्यालय भेजा गया है। विद्यालय में ही डॉक्टरों की टीम लगातार तीन दिन तक विजिट कर छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी। वहीं, स्वास्थ्य और खाद्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची औैर पानी व मसालों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा प्रशासन के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी जांच टीम गठित की है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने भी अस्पताल पहुंच कर बीमार छात्राओं का हाल-चाल जाना है। बता दें कि बुधवार शाम को मुरादनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद 50 से अधिक छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी। छात्राओं को उल्टी, पेट दर्द व सिर में चक्कर की शिकायत होने पर मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां 12 छात्राओं को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। इसके अलावा संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भी 17 छात्राओं को भर्ती कराया गया। वीरवार दोपहर तक सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद चंद पांडेय ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत पहले से बेहतर है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने जाना छात्राओं का हाल संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती छात्राओं को देखने के लिए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप भी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने छात्राओं से उनकी सेहत के बारे में पूछा और अस्पताल के डॉक्टरों से भी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों ने निर्देश दिए कि बच्चों की सेहत पर अस्पताल से जाने के बाद भी कड़ी निगरानी रखी जाए। इस दौरान भाजपा नेता मानसिंह, सौरभ जायसवाल आदि मौजूद रहे।
खाद्य पदार्थ व पानी का सैंपल लिया स्वास्थ्य विभाग की टीम वीरवार को भी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची, टीम द्वारा छात्रावास से पानी के 5 सैंपल लिए गए। इसके अलावा किचन की स्थिति का भी जायजा लिया गया। जहां कुछ स्थानों पर सीलन व दीवारों पर गंदगी मिली। साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने मसालों के सैंपल लिए। बुधवार रात को ही दाल, सब्जी अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए जा चुके हंै। अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
तीन दिन तक जांच करेंगे डॉक्टर सभी छात्राओं का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल एहतियात के तौर पर अगले तीन दिन डॉक्टरों की टीम स्कूल में जाएगी। जो सुबह व शाम को छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेगी। किसी को परेशानी होने पर उपचार किया जाएगा।
चार छात्राएं गई अपने घर वीरवार को अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद चार छात्राओं को उनके अभिभावक अपने साथ लेकर गए है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के जिला कोॢडनेटर गौरव त्यागी ने बताया कि सभी छात्राओं का स्वास्थ्य सही है। चार छात्राओं के अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गए हंै। अभी छात्राएं तीन दिन तक आब्र्जवेशन में है, ऐसे में अभिभावकों को भी डॉक्टरों के अनुसार बताए गए हल्का भोजन देने के साथ ही अन्य सावधानी बरतने को कहा गया है। इसके अलावा डॉक्टरों की सलाह पर विद्यालय में भी छात्राओं को भोजन दिया जाएगा।
बीएसए ने गठित की जांच टीम कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फूड प्वाजनिंग के मामले को लेकर प्रशासन स्तर पर जांच टीम गठित कर दी गई है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग ने भी टीम गठित की है। बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला कोर्डिनेटर गौरव त्यागी व एबीएस दीपक कुमार शामिल है।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...