Sunday, Jun 04, 2023
-->

Video ऐसी जो रोंगटे खड़े कर दे, जानें क्या है ऐसा...?

  • Updated on 8/24/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल।   'कहा जाता है कि जाके राखे साईंया मार सके न कोई'
ऐसा कुछ दिल दहला देने वाला 26 सेकेंड का हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जो शायद ही आपने ने कभी देखा हो। 
मात्र  26 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जायेंगा क्योंकि आप हैरत में पड़ सकते हैं कि आखिर ये हो क्या रहा है। 

इस पूरे नजारे को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आप  खुद देखिए ये सीसीटीवी फुटेज। ये पूरा मामला चीन का है। चीन के मशहूर मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।

रणवीर- दीपिका का इंटीमेट Video हुआ वायरल

 जानें क्या है वीडियो में ...

सोशल मीडिया पर वायलर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटर पर तीन लोग बैठे हुए हैं। सड़क पर उनके सामने अचानक से एक कार मुड़ने लगती है। कार को मुड़ता देख स्कूटर चला रहे शख्स ने अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेक दबाने से स्कूटर 180 डिग्री पर घुमने लगात है और स्कूटर के  पलट जाता है। स्कूटर बैठे तीनों लोग गिर जाते हैं और स्कूटर थोड़ी दूर पर गिर जाता है।

लद्दाख में चीन की चालबाजी का वीडियो वायरल, भारतीय सेना पर बरसाए पत्थर

स्कूटर के इस तरह से पलटने के बाद भी उसपर तीनों सवार सही सलामत दिख रहे हैं। तीनों उठकर खड़े होते हैं और अपने कपड़े झाड़ने लगते हैं। तभी स्कूटर चलाने वाला शख्स पास में चालू हालत में गिरी अपनी स्कूटर के पास जाता है और उसे उठाता है। उठाते ही स्कूटर तेजी से भागने लगता है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.