Sunday, Oct 01, 2023
-->
video of boy selling eggs overturne by indore municipal corporation viral target bjp govt rkdsnt

अंडे बेच रहे लड़के का ठेला पलटने का वीडियो वायरल, निशाने पर भाजपा सरकार

  • Updated on 7/23/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंडे बेच रहे नाबालिग लड़के का ठेला पलटने का वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम (आईएमसी) सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आ गया है। मामले के तूल पकडऩे के बीच आईएमसी आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया, 'घटना के तथ्य वायरल वीडियो से स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। लिहाजा नाबालिग लड़के, आईएमसी कर्मचारियों और घटना के चश्मदीद लोगों के बयान लेते हुए पता लगाया जा रहा है कि मौके पर असल में क्या हुआ था?' 

राजस्थान सियासी घमासान : SC की हरी झंडी के बाद अब हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी सबकी नजर

कोरोना संकट में भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बल्ले-बल्ले

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शहर के पिपल्याहाना चौराहे पर अंडे का ठेला पलटा दिखायी दे रहा है और सड़क पर फूटे अंडे नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंडे बेच रहा नाबालिग लड़का बदहवास हालत में नगर निगम के कारिंदों के प्रति गुस्सा जताता नजर आ रहा है। अंडे बेचने वाले लड़के की पहचान पारस रायकवार (12) के रूप में हुई है। कक्षा सात में पढऩे वाले लड़के ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि नगर निगम कर्मचारियों ने धक्का मारकर उसे ठेला हटाने को कहा था, जिससे अंडे जमीन पर गिरकर नष्ट हो गये। 

केजरीवाल बोले- सरकार मुफ्त दे रही है प्लाज्मा, लोग परेशान ना हों

कोरोना संकट में RBI नीतियों को लेकर हैरान-परेशान नजर आए रघुराम राजन

चश्मदीदों के मुताबिक यह घटना बुधवार की है। इसके वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लोग साझा कर चुके हैं। गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव के उपाय के तहत आदेश दिया है कि हाथ ठेलों पर अलग-अलग सामान बेचने वाले लोग सड़क के किनारे एक ही स्थान पर खड़े होकर व्यापार नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने से भीड़ जमा होती है। इन छोटे कारोबारियों से कहा गया है कि वे आवासीय क्षेत्रों में ठेला चलाते हुए व्यापार करें।  

अशोक गहलोत ने किया साफ- हमारे पास बहुमत, छापों से घबराने वाले नहीं

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.