Wednesday, May 31, 2023
-->
vidya balan film shakuntala devi first song creat stir in bollywood fans rkdsnt

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' के फर्स्ट सॉन्ग ने मचाई हलचल

  • Updated on 7/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी फिल्म "शकुंतला देवी" का पहला सॉन्ग 'पास नहीं तो फेल नही' मंगलवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। फ़िल्म के प्रमोशन के तहत लगातार नए पोस्टर, नए टीज़र दर्शकों में उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं। इस डिजिटल लॉन्च में खास बात यह रही कि इस लॉन्च में विद्या बालन के फैन्स क्लब को हिस्सा होने का मौका मिला। 

बॉलीवुड नेपोटिज्म पर सवाल उठाने वाली कंगना रनौत को मिला फैंस का सपोर्ट

लॉकडाउन के दौरान प्रमोशन का अंदाज बदल गया है, क्योंकि फिल्मे दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म प्रदर्शित हो रही है। लॉकडाउन से पहले फेन्स हमेशा ही ट्रेलर लॉन्च सॉन्ग लॉन्च या आदि इवेंट्स का हिस्सा हुआ करते थे उनकी मौजदूगी अपने पसंदीदा सितारे के लिए होती थी, पर अब कोई ऑनग्राउंड इवेंट नहीं हो रहा है, ना ही फिल्में थिएटर में प्रदर्शित हो रही है, लेकिन अब नए तरीकों से और डिजिटल लॉन्च एवं डिजटल इवेंट्स से प्रमोशन किया जा रहा है। 

इस डिजिटल लॉन्च में आज अभिनेत्री विद्या बालन के  फैन्स क्लब को आज इस लॉन्च का हिस्सा बनने का मौका मिला। कोई भी अपने पसंदीदा सितारे से मिल नहीं रहे है, यह उनके लिए एक सुनहरा पल बना। डिजटल लॉन्च का हिस्सा बन कर विद्या बालन की सभी फैन क्लब के सदस्य खुश नजर आये। यह शायद पहली बार है कि कोई फैन क्लब डिजिटल लॉन्च में सहभागी हुआ है। 

राहुल गांधी पर हमलावर मंत्री जावड़ेकर को कपिल सिब्बल ने दी नसीहत

फिल्म में विद्या बालन, शकुंतला देवी का किरदार निभा रही है तो वही सान्या मल्होत्रा उनकी बेटी का किरदार निभा रहीं हैं। विद्या और सान्या के अलावा फिल्म में जीशू सेनगुप्ता और अमित साध भी मुख्य भूमिका में है। "शकुंतला देवी" को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को सोनी पिक्‍सर्च नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शन्‍स एवं विक्रम मल्‍होत्रा द्वारा प्रोड्यूस किया है। 

शकुंतला देवी दुनिया भर में मशहूर एक इंडियन मैथेमैटिक्‍स जीनियस थी, जिन्हें 'ह्यूमन कंप्‍यूटर' के नाम से भी जाना जाता था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। इस फिल्म को 31 जुलाई 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा। 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.