Wednesday, Oct 04, 2023
-->
Vidya Balans befitting reply to people showed tremendous transformation ALBSNT

विद्या बालन का लोगों को करारा जवाब, दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन!

  • Updated on 3/31/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनय की दुकान और सफलता की गारंटी , बॉलीवुड की बिग बालन ,विद्या का कोई जवाब नही। फिल्मे हो या सोशल मीडिया, विद्या की अफलातून अदाकारी बेहिसाब हैं। जिस बेसब्री से विद्या की फिल्मो के इंतेजार होता हैं उतनी की बेचैनी उनके सोशल मीडिया पर किये गए पोस्ट को देख होती हैं ,जब विद्या अपना ट्रेडिशनल लुक लेकर आती हैं। सादगी और सुंदरता की मिसाल तो ये सुलु हैं ही लेकिन अब विद्या ने ले लिया हैं ऐसा रूप जिसे देख आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।

वैकेशन पर Maldives पहुंची माधुरी दीक्षित, समुंद्र किनारे लगाई आग

जी हाँ,जो लोग ये सोचते हैं कि विद्या सिर्फ भारतीय परिधान में ही खूबसूरत लग सकती हैं और सिर्फ इंडियन ड्रेसेस ही पहन सकती हैं उनके लिए विद्या का ये पोस्ट वाकई एक मुहतोड़ जवाब हैं। इंस्टाग्राम पर विद्या का ये रील इशारा हैं कि ये बालन किसी से कम नही और एक चुटकी बजाकर बहुत कुछ बदल सकती हैं । विद्या इस रील को पोस्ट कर लिखती हैं " जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं सिर्फ भारतीय वेशभूषा में ही रह सकती हूं तो चुटकियों में देखे " । 

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए Katrina की बहन कर रही हैं कड़ी मेहनत, कहा- टॉरगेट पूरा करके रहूंगी...

वैसे साड़ीयो को लेकर विद्या का कोई जवाब नही । भारतीय परिधान को परिभाषित करना कोई इस हसीना से पूछे। बॉलीवुड से लेकर सात समंदर पार विद्या ने भारतीय कपड़ो की खूबसूरती को और सुनहरा किया ।लेकिन बात जब वेस्टर्न कपड़ो की हो तब भी विद्या अपने आप को बखूबी ढाल ही लेती हैं। फिल्मो की बात करे तो विद्या की फिल्म 'शकुंतला' में लोगो ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया और अब 'शेरनी' फिल्म में दिखनेवाला हैं उनका जबरदस्त अवतार। 
 

comments

.
.
.
.
.