Thursday, Jun 01, 2023
-->
vidyamandir classes to conduct national entrance exam on may 16 and 30 kmbsnt

VMC 16 और 30 मई को करेगा ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन

  • Updated on 5/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईआईटी, जेईई और एनईईटी की तैयारी कराने वाला राष्ट्रीय संस्थान विद्यामंदिर क्लासेस (VMC) 16 और 30 मई को 2021 बैच के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन करेगा। खुद मूल्यांकन परीक्षा के अलावा वीएमसी टॉपर को 40 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप भी देता है।

परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों ने 29 मई तक पंजीकरण कर सकते हैं। बदलती परिस्थितियों में वीएमसी ने एक बार फिर से ऑनलाइन कोचिंग सेशन शुरू किया है। विद्या मंदिर क्लासेस के सह संस्थापक बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि कोविड की जानलेवा दूसरी लहर ने जनजीवन सामान्य होने के बारे में पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। 

ऑक्सीजन जमाखोरी : कालरा की अग्रिम जमानत पर बृहस्पतिवार को होगा फैसला

ये परीक्षाएं स्थगित
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते जेईई मेन्स के अप्रैल सेशन में होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। इसके साथ ही नीट की स्नातकोत्तर की परीक्षा कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित की कर दी गई है।  यह परीक्षा 31 अगस्त से पहले आयोजित नहीं की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जानी थी, जिसे टाल दिया गया था।

कोरोना रोधी टीकों की आपूर्ति को लेकर भारत बायोटेक ने रुख किया साफ

12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग
देश में कोरना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई परीक्षाओं पर असर पड़ा है। सीबीएसई ने 10वी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है तो 12वीं की परीक्षाओं को टाला गया है। हालांकि अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द करने की मांग उठने लगी है। देश में प्रतिदिन 4 लाख से अधिक मामले सामने आने पर छात्रों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग कैंसिल 12th बोर्ड एग्जाम 2021 चला दिया है। जिसमें परीक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता में चल रहे प्रांजल पांडे, ममता, अद्रीजा मंडल व शाहमीना अली समेत सैकड़ों छात्रों ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.