नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पानी के बिलों (Water Bill) को माफ करने की घोषणा को बीजेपी (BJP) राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Rajya Sabha MP Vijay Goel) ने एक चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) पानी के बिलों का भुगतान करने वाले लोगों को हतोत्साहित कर रही है।
विजय गोयल का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केजरीवाल सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किए। अब चुनाव सामने देख कर वो जनता को लुभाने के लिए सब कुछ मुफ्त करने का चुनावी-खेल खेल रहे हैं। गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने बिल भरा है क्या उनको सीएम केजरीवाल पैसे वापस करेंगे।
पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मै शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता की वोटों को खरीद नहीं सकेंगे। pic.twitter.com/CtnGl6n9cr — Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 28, 2019
पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मै शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता की वोटों को खरीद नहीं सकेंगे। pic.twitter.com/CtnGl6n9cr
जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार
गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मैं शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता के वोटों को खरीद नहीं सकेंगे।
पानी का बिल माफ करने की घोषणा
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की है कि जिन लोगों ने 5-7 साल से पानी का बिल नहीं दिया है उनका बिल माफ कर दिया जाएगा। ये घोषणा दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने की। साथ ही इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली जल बोर्ड का रेवेन्यू 50 प्रतिशत बढ़ा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...