Tuesday, Oct 03, 2023
-->
vijay goel slams on arvind kejriwal after he announced about water bill in delhi

दिल्ली जलबोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार का जल्द करूंगा पर्दाफाश- विजय गोयल

  • Updated on 8/29/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पानी के बिलों (Water Bill) को माफ करने की घोषणा को बीजेपी (BJP) राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Rajya Sabha MP Vijay Goel) ने एक चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) पानी के बिलों का भुगतान करने वाले लोगों को हतोत्साहित कर रही है। 

विजय गोयल का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केजरीवाल सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किए। अब चुनाव सामने देख कर वो जनता को लुभाने के लिए सब कुछ मुफ्त करने का चुनावी-खेल खेल रहे हैं। गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने बिल भरा है क्या उनको सीएम केजरीवाल पैसे वापस करेंगे। 

DTC बसों में मार्शल की भर्ती में धांधली, जिलाधिकारी पर लगा ये आरोप...

जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार

गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मैं शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता के वोटों को खरीद नहीं सकेंगे। 

'2020 तक आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ देंगे संजय सिंह'

पानी का बिल माफ करने की घोषणा

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की है कि जिन लोगों ने 5-7 साल से पानी का बिल नहीं दिया है उनका बिल माफ कर दिया जाएगा। ये घोषणा दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने की। साथ ही इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली जल बोर्ड का रेवेन्यू 50 प्रतिशत बढ़ा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.