Sunday, Oct 01, 2023
-->
Vijay Mallya Kingfisher House sold out KMBSNT

बिक गया भगोड़े विजय माल्या का किंगफिशर हाउस, हैदराबाद की एक रियलिटी फर्म ने इनते में खरीदा

  • Updated on 8/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस को लंबे समय के इंतजार के बाद हैदराबाद की एक रियलिटी फर्म को 52.25 करोड रुपए में बेच दिया गया है। बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय किंगफिशर हाउस को 135 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य के लगभग एक तिहाई पर बेचा गया है।

यह आरक्षित मूल्य 2016 में आयोजित पहली नीलामी में निर्धारित किया गया था, लेकिन इसकी तुलना में यहां संपत्ति काफी कम कीमत में बिकी।

कांग्रेस, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट बहाल

गोपनीय कानूनी मामले में जमानत पर है माल्या
गौरतलब है कि माल्या ब्रिटेन के एक गोपनीय कानूनी मामले में जमानत पर हैं। माना जाता है कि यह ब्रिटेन में शरण मांगने के आवेदन से संबंधित मामला है।

कोनार्ड संगमा आधुनिक मेघालय के वास्तुकारः डॉ. राजीव के जायसवाल

माल्या को ऋण देने वाले 11 बैंकों ने किया था अदालत का रुख
भारतीय स्टेट बैंक सहित विजय माल्या को ऋण देने वाले 11 बैंकों ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जप्त की गई उनकी संपत्ति पर अधिकार के लिए विशेष संशोधन निवारण अधिनियम के तहत अदालत का रुख किया था। 

comments

.
.
.
.
.