Monday, Jun 05, 2023
-->
viral-social-ssr-case-shweta-singh-kirti-react-on-rhea-chakraborty-interview-prsgnt

सुशांत की बहन श्वेता ने पकड़ी रिया की ये बड़ी गलती, अब हो गया ये साबित....

  • Updated on 8/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में सीबीआई ने 8वें दिन रिया से लंबी पूछताछ की। ये पहली बार था जब रिया सीबीआई के सामने पूछताछ के बुलाई गईं थीं। लेकिन सीबीआई से पूछताछ से पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने मीडिया को बयान दिए। लेकिन यही रिया को भारी पड़ गया।  

दरअसल, रिया के मीडिया चैनल पर बातचीत करने और अपनी तरफ से सफाई पेश करने को लेकर जो बयान दिए गए अब उन्हें लेकर सुशांत का परिवार हमलावर है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) रिया के बयानों को झूठा करार दे चुकी हैं। 

Sushant Death case: CBI के बाद एक्शन में NCB, रिया को जल्द भेज सकती है समन

सुशांत की बहन ने लगाया आरोप
श्वेता ने रिया के इंटरव्यू की एक क्लिप भी शेयर की और रिया की बात को ही पकड़ कर उस पर निशाना साधा। श्वेता ने आरोप लगाए हैं कि रिया सफेद झूठ बोल रही है और ये उसकी बातों से ही जाहिर हो रहा है। ये क्लिप श्वेता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है। 

Sushant death case: ED ने उठाया बड़ा कदम, ड्रग्स डीलर गौरव आर्या को भेजा समन

ये है रिया की क्लिप
इस क्लिप में रिया कह रही हैं कि ‘मेरी खार में एक प्रॉपर्टी है, जो मैं सुशांत से मिलने से पहले खरीदने की कोशिश में लगी थी। उसकी कीमत जो मैंने दी है, वो 74 लाख है, उसमें से 50 लाख रुपये का एचडीएफसी बैंक से मैंने लोन लिया था। इसके सारे कागजात मेरे पास हैं। अभी भी इसका बैंक लोन भरा जा रहा है। 17 हजार रुपये मेरी ईएमआई है, जो अब मैं पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब हो चुकी है।'

रिया के इसी ईएमआई वाले बयान को लेकर श्वेता ने रिया पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि 'तुमको ये चिंता है कि तुम ईएमआई के 17 हजार रुपये कैसे भरोगी? प्लीज़ ये तो बताओ कि देश के सबसे महंगे वकील को तुमको हायर किया है उसे पैसे कैसे दोगी?

मरने के बाद पूरा होगा सुशांत का ये सपना, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स से होंगे सम्मानित

कौन हैं रिया के वकील
श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत के समर्थकों के तेजी से कमेंट आ रहे हैं और रिया को सभी झूठा करार दे रहे हैं। यहां ये भी बता दें कि रिया ने अपने केस के लिए फेमस वकील सतीश मानशिंदे को हायर किया है, जिन्होंने सलमान खान और संजय दत्त जैसे स्टार का काफी विवादित केस लड़ा है। सतीश भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं, कहा जाता है उनके एक दिन की फीस 10 लाख रूपये हैं। 

यहां पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ अहम खबरें 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.