Saturday, Sep 23, 2023
-->
Virat kohli breaks the record of Rohit Sharma

IND vs WI: एक दिन बाद ही टूटा रोहित का ये रिकॉर्ड, कोहली ने की बराबरी

  • Updated on 8/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए टीम इंडिया (India) ने गुयाना में खेले गए तीसरे टी-20 (T-20) मैच में जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप (Clean Sweep) कर लिया। इस जीत से विश्व कप में भारत की हार का गम थोड़ा कम हुआ है। भारत (India) ने इससे पहले खेले गए दोनों टी-20 मैचों में भी जीत दर्ज कर सीरीज बढ़त बना ली थी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 45 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। 

IND vs WI : भारत ने सात विकेट से जीत हासिल करते हुए 3-0 से श्रंखला पर किया कब्जा

कोहली ने की रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी

दरअसल विराट कोहली ने इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक दिन पहले बने रिकॉर्ड की बराबरी भी की। विराट कोहली अंतर्रास्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रनों का स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस सीरीज से पहले दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट में 20-20 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है।   

द्रविड़ को BCCI आचरण अधिकारी ने हितों के टकराव का नोटिस 

दोनों ने ही टी-20 में 21 बार बनाए हैं 50+ का स्कोर

बता दे कि टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 67 रन बनाए थे और टी-20 में अपना 21वीं बार 50+ का स्कोर बनाया था। कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चला था और वह 23 गेंदों में केवल 28 रन ही बना पाए थे। हालांकि सीरीज के तीसरे मैच में कोहली ने 59 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर रोहित की बराबरी कर ली। 

न्यूजीलैंड के सिक्सर किंग ब्रैंडन मैकुलम ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से लिया संन्यास

इस मैच में पंत ने भी जड़ा शतक 

आपको बता दें कि सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा खेलने नहीं आए थे। टी-20 में 50+ से ज्यादा स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में कोहली और रोहित के बाद मार्टिन गप्टिल का नाम आता है। जिन्होंने 16 बार 50+ की पारियां खेली। कोहली के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी इस मैच में अर्धशतक लगाया। ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 4 चौके लगाए। पंत ने महज 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.