Sunday, Jun 04, 2023
-->
virat kohli very impressed with newly designed saffron color jersey for indian team world cup 2019

टीम इंडिया की केसरिया रंग की जर्सी को लेकर कोहली ने दी पहली प्रतिक्रिया

  • Updated on 6/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के लिये नयी डिजाइन की गयी केसरिया रंग की जर्सी से काफी प्रभावित हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि नीला हमेशा उनका रंग रहेगा।

BS-6 मानकों का वाहन उद्योग पर असर, सस्ते में बिगेंगे पुराने स्टाक

आईसीसी के घरेलू और विदेश में खेलने के नियम के अनुसार भारतीय टीम को विश्व कप के लिये अलग रंग की दूसरी जर्सी की जरूरत थी। भारतीय कप्तान ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिये गहरे नीले और केसरिया रंग की जर्सी का आधिकारिक अनावरण किया था। 

अधिकारी को पीटने वाले #BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय को मिली जमानत

कोहली ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘एक मैच के लिये यह ठीक है। मुझे नहीं लगता कि हम इसे स्थायी रूप से इस्तेमाल करेंगे क्योंकि नीला हमेशा हमारा रंग रहा है और हमे इसे पहनकर गर्व महसूस होता है। बदलाव के लिये और मौके के लिये यह बहुत ही अच्छी किट है। ’’ केसरिया रंग को लेकर कुछ बहस भी चल रही थी क्योंकि एक राजनैतिक वर्ग ने केंद्र सरकार पर खेल का ‘भगवाकरण’ का आरोप भी लगाया।  

भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

हालांकि भारतीय महिला फुटबाल टीम ने हाल में एएफसी कप टूर्नामेंट में केसरिया रंग की किट इस्तेमाल की थी। कोहली को इसका डिजाइन पसंद आया और उन्होंने इसे 10 में से आठ अंक दिये।

बैट के इस्तेमाल को लेकर आकाश विजयवर्गीय पर CM कमलनाथ ने कसा तंज

उन्होंने कहा, ‘‘यह फिट में शानदार है और यह अच्छा बदलाव है। ’’ जब उनसे 10 में से अंक देने के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह काफी पसंद आयी। मैं इसे आठ अंक दूंगा। मुझे यह पसंद आ रही है। इसमें रंग का तालमेल अच्छा है। ’’
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.