Saturday, Dec 09, 2023
-->
virat-watches-anuskha-movie-pari

अनुष्का की हॉरर फिल्म 'परी' देखकर डर गए विराट कोहली

  • Updated on 3/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।अनुष्का शर्मा की फिल्म परी सिनेमाघरों में उतर चुकी है।ऐसे में फिल्म समीक्षकों ने उनकी अभिनय और फिल्म दोनों की काफी सराहना की है।फिल्म समीक्षकों के इतर अनुष्का के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी फिल्म देखी और अनुष्का की एक्टिंग के कायल हो गए।

फिल्‍म देखने के बाद कोहली ने ट्वीट कर कहा, ”पिछली रात परी देखी, मानना पड़ेगा ये मेरी बीवी का सबसे अच्‍छा काम है। पिछले कुछ वक्‍त की बेस्‍ट फिल्‍मों में से एक। काफी डर गया था मगर अनुष्‍का, मुझे तुम पर नाज़ है।”

डराने के अलावा दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय का मेल है 'परी', पढ़ें review

बता दें कि फिल्म में अनुष्का के लुक्स पर काफी काम किया गया है।पुरस्कार विजेता ब्रिटिश मेकअप कलाकार क्लोवa वूट्टन ने इस फिल्म में अनुष्का का मेकअप किया है।

वूटट्न ने कहा, “अनुष्का का लुक तैयार करना चुनौतीपूर्ण था। हमने पहले ही तय कर लिया था कि हमें भारी प्रॉस्थेटिक्स की जरूरत होगी। मेरे लिए इतने कम समय में और वह भी बिना किसी वास्तविक संदर्भ के इस तरह का कुछ तैयार करना बहुत कठिन था।”यह फिल्म 2 मार्च को सिनेमाघरों में आ चुकी है।जिसमें अनुष्का ने एक रूह का किरदार निभाया है।वह इससे पहले भी भूतिया किरदार निभा चुकीं है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.