नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वीवो (Vivo) अपने नए हैंडसेट (Handset) वीवो जेड 1 प्रो (Vivo Z1 Pro) को आज भारत में लॉन्च (Launch) करने जा रहा है। बता दें कि, वीवो जेड 1 प्रो (Vivo Z1 Pro) की लॉन्चिंग इंवेट (Launching event) को नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि, फोन के लॉन्च को लेकर निर्माता ने पहले ही अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर टीज़र (Teaser) जारी किए हैं।
वीवो के इस नए हैंडसेट (handset) का लॉन्चिंग इवेंट (Launching Event) आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। वहीं, अगर बात करें फोन में मिलने वाले फीचर्स (Features) की तो इस फोन में 32MP (मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा दिया गया है और साथ ही फोन में जान फूंकने के लिए इसमें 5,000 एमएएच (mAh) की बैटरी भी दी गई है।
Samsung की इन तीन Smart TV के साथ मिल रही है Amazon Fire TV Stick, ऐसे करें ऑफर अप्लाई
इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक ई-कार्मस (E-Commerce) की साइट Flipkart और Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। बात करें इस फोन की कीमत की तो वीवो (Vivo) के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 14 हजार रुपये से शुरू होगी। वीवो जेड 1 प्रो (Vivo Z1 Pro) के और भी फीचर जानने के लिए खबर में अंदर पढ़ें।
जानिए क्या है इसके स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.53 इंच का डिसप्ले हैं जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 और वहीं इसके रेसोल्युशन 1080 x 2280 पिक्सल है। Vivo Z1 एक 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (octa-core Qualcomm Snapdragon) द्वारा संचालित है। इसके अलावा यह एक डुअल-सिम (Dual Sim) स्मार्टफोन है और यह एंड्रॉइड 8.1 (Android 8.1) ओरीओ (Orio) पर आधारित है।
कल लॉन्च होगा Vivo का Z1pro, जाने क्या खास है इस स्मार्टफोन में
कैमरा सेटअप में मिलने वाले फीचर्स
बता दें कि, फोन में स्टोरेज बैकअप के लिए 6GB RAM और इंटरनल स्टोरेज 128GB दिया गया है। वहीं अगर बात करें फोन में कैमरा सैटअप की तो इस फोन में बैक साइड पर डुयल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2MP मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी इसमें मिलेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP (मेगापिक्सल) का सैल्फी कैमरा दिया है और एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) भी इसमें होगा।
जुलाई में ही लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल कैमरे वा Samsung Galxy A80
Connectivity के लिए फोन में ये फीचर्स हैं उपल्ब्ध
फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी बैकअप (Battery Backup) भी दिया है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग (18 Watt Fast Charging) को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट पैनल पर 12MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो डिसप्ले के अंदर आपको मिलेगा। कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई (WiFi) और ब्लूटूथ (Bluetooth) के साथ कई अन्य फीचर भी मिलेंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया