Saturday, Mar 25, 2023
-->
vodafone  idea business supreme court

लगातार हो रहे घाटे के बाद Vodafone-Idea भारत से समेट सकती है अपना करोबार

  • Updated on 11/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की बड़ी निजी दूरसंचार कंपनियों में से एक वोडाफोन-आइडिया (Vodafone- Idea) पर इस समय संकट के बाद मडरा रहे हैं। कंपनी का वित्तीय घाटा (financial losses) लगातार बढ़ने के साथ अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने भी 28000 करोड़ चुकाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद आसार है कि कंपनी भारतीय बाजार से अपना काम समेट लें। 

WhatsaApp जासूसी पर प्रियंका ने खड़े किए सवाल, बोलीं- राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा असर

मर्जर के बाद लगातार हो रहा है नुकसान
2016 के अंत में भारतीय बाजार में Jio के उतरने के बाद वोडाफोन ने भी आईडिया के साथ मर्जर कर लिया था मगर कंपनी फिर भी लगातार वित्तीय घाटा हो रहा है। जून 2018 के पहले क्वार्टर की तुलना मे कंपनी को 2757 करोड़ का घाटा हुआ। जो की लगातार बढ़ रहा है।  

शिवसेना के बदले तेवर कहा- मत पालिए अहंकार, शिवसेना का ही होगा CM

कोर्ट ने 28,309 करोड़ के भुगतान की बात कही
बता दें कि कंपनी को सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर (AGR) मामले में एक झटका दिया है। कोर्ट ने कंपनी को 28,309 करोड़ जुर्माना चुकाने की बात कही है। हो सकता है कि इसके बाद कंपनी दोबारा से पुर्नविचार याचिका दाखिल करे।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया भी दबाव में

किसी भी दिन छोड़ सकती है बाजार
एक रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन (Vodaphone) की वित्तीय हालात को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार को कभी भी छोड़ सकती है। कंपनी पर वित्तीय बोझ बढ़ने के साथ हर माह उसे लाखों ग्राहकों का नुकसान भी हो रहा है। 

कैम्ब्रिज एनालिटिका, फेसबुक की मिली अतिरिक्त जानकारी का विश्लेषण कर रही #CBI

यूके वोडाफोन ने बताया निराधार
इन खबरों पर यूके वोडाफोन ने कहा है कि भारतीय मीडिया (Indian media) में जो खबरें फैल रही हैं वह निराधार हैं। वह कहते हैं कि भारत से पैकअप करने की कोई तैयारी नहीं है। और इस तरह की खबरें अफवाह और निराधार हैं।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.