Thursday, Mar 30, 2023
-->
vodafones future in india is doubtful says vodafone ceo nick read

Vodafone CEO ने कहा- भारत में स्थिति नाजुक, कंपनी का भविष्य अधर में

  • Updated on 11/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वोडाफोन (Vodafone) ने कहा है कि भारत (India) में उसका भविष्य तब तक अधर में रहेगा जब तक सरकार टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर ज्यादा टैक्स और चार्ज लगाती रहेगी। उसका इशारा भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से लगाई गई लाइसेंस फी और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज की तरफ था।

#VRS स्कीम: विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही #BSNL

वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी (CEO) निक रीड (Nick Read) ने मंगलवार को कहा, "असहयोगी विनियमन और बहुत ज्यादा टैक्स की वजह से वित्तीय तौर पर हम पर बहुत बड़ा बोझ है।"

#Infosys के खिलाफ एक और गोपनीय शिकायत, CEO पारेख पर ‘गड़बड़ी’ का आरोप

केंद्र सरकार ने वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) पर लाइसेंस फी और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज के तौर पर करीब 40,000 करोड़ रुपए चुकाने को कहा था। सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।

भारत में दूरसंचार कंपनियों के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए वोडाफोन के सी.ई.ओ. ने कहा, "यह कहना सही होगा कि स्थिति नाजुक है। पिछले महीने इस ब्रिटिश ऑप्रेटर ने स्पष्ट किया था कि वह इंडियन मार्कीट में निवेश करना जारी रखेगा और उसने मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में सरकार से समर्थन मांगा था।"

लगातार हो रहे घाटे के बाद Vodafone-Idea भारत से समेट सकती है अपना करोबार

वोडाफोन ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की है जिसमें 2 साल के स्पैक्ट्रम पेमैंट को खत्म करने, लाइसेंस फी और टैक्स को कम करने, सुप्रीम कोर्ट वाले मामले में ब्याज और जुर्माने को माफ करने की मांग शामिल है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.