Sunday, Oct 01, 2023
-->

हरियाणा सरकार ने साक्षी को किया सम्मानित,'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का चेहरा घोषित

  • Updated on 8/24/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। रियो ओलंपिक 2016 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर साक्षी का ढ़ोल नगाड़ों और फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया गया। 

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज

भारत को कुश्ती में ब्रॉन्ज दिलाने वाली साक्षी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर हरियाणा सरकार के पांच मंत्री और हरियाणा पुलिस के जवान मौजूद थे। साक्षी ने एयरपोर्ट से बाहर आते हुए कहा कि वो इस स्वागत से बेहद खुश हैं। देश हमेशा उनके साथ खड़ा रहा इसलिए सबको Thank you कहना चाहती हूं। साथ ही साक्षी ने कहा 'भारत के लिए पदक जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना था'।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर किसी कारण वश साक्षी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं आ सके।  हालांकि बहादुरगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री खट्टर ने साक्षी मलिक का स्वागत  किया। यहां सीएम खट्टर ने साक्षी को बेटी बचाओ...बेटी पढ़ाओ अभियान का चेहरा घोषित किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.