Friday, Sep 22, 2023
-->
watch song bhole ka swag ft sapna chaudhary new song

'भोले का स्वैग' गाना हुआ वायरल, अंग्रेजी ठुमके लगाती दिखीं सपना चौधरी

  • Updated on 7/20/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वेसे तो सावन झूमने, गाने और कावड़ियों  का महीना है ,ऐसे में रिलीज हुआ हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का नया गाना "भोले का स्वैग गाना"( bhole ka swag) एक बार फिर अपने फैंस के लिए लेकर आई है। सपना इस धमाकेदार गाने काफी अलग अंदाज में डिफ्ररेंट मूव्स करती नजर आयी। 

Navodayatimes

मिर्जापुर 2 की शूटिंग हुई शुरू, एक बार फिर नजर आएंगे कालीन भैया 

भोले का स्वैग गाना हुआ वायरल

गाने में अट्रैक्टिव डांस दिखाकर एक बार फिर सपना ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। वीडियो में सपना के साथ कुछ बैकग्राउंड डांसर्स भी नजर आए। इस गाने को "जौनी सूफी" ने गाया है। बता दें कि जौनी इससे पहले भी बहुत से भक्ति गानों में आवाज दे चुके हैं।

तो इस वजह से स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी

जौन ने गाने को गाने के साथ साथ डांस भी किया है। गाना "यू ट्यूब"(you tube) पर अपलोड हो चुका है। गाने को अब तक कुल 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं। सपना ने गाने के दौरान की कुछ फोटोस और वीडि्योज अपने इंसटाग्राम पेज पर भी शेयर की है। गाना 13 जुलाई को सोनोटेक(sonotek) पर भी हुआ रिलीज। गाने में सपना ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में डांस करती नजर आई।   

Navodayatimes

टाइगर श्रॉफ ने डायरेक्टर साजिद को लेकर कही ये बड़ी बात

सपना के फैंस उन्हे इतना चाहते हैं कि वे सपना के शूट की कोई भी लोकेशन नहीं छोड़ना चाहते। सपना को भी अपने फैंस से उतना ही लगाव है। सपना का मानना है कि फैंस हैं तो हम हैं। सपना ने इस गाने के जरिए दिखा दिया की वे देसी और हरियाणवी डांस में तो माहिर हैं ही साथ अंग्रेजी मूव्स करने में भी कोई उनकी टक्कर नहीं ले सकता। 

Navodayatimes

पायल रोहतगी ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, कहा- मुझे क्यों नहीं करते फॉलो...

बता दें कि सपना "सोशल मीडिया"पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सपना अक्सर अपने डांस की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.