Thursday, Jun 08, 2023
-->
Web Series Kehne Ko Humsafar Hain star Ronit Bose Roy exclusive interview aljwnt

Exclusive Interview: जानें 'कहने को हमसफर हैं' के स्टार रोनित रॉय की लाइफ से जुड़ी कई खास बातें

  • Updated on 6/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पॉपुलर वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' (Kehne Ko Humsafar Hain) के दोनों सीजन ने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है। वहीं एक बार फिर से सभी को एंटरटेन करने के लिए इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी आ गया है। जी हां, 'कहने को हमसफर हैं' का तीसरा सीजन 6 जून को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर प्रीमियर कर दिया गया है। इसी बीच सीरीज के लीड एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की और प्रोफेशनल के साथ-साथ कई पर्सनल बातें शेयर कीं।

बातचीत के दौरान रोनित ने बताया कि कैसे सीरीज के पहले सीजन के एक आइडियल मैन से तीसरे सीजन के एक प्लेबॉय में उन्होंने खुद को तब्दील किया। सीरीज के बारे में बात करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की।

comments

.
.
.
.
.