Thursday, Mar 30, 2023
-->
Website for JEE Advanced 2022 went live

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 के लिए वेबसाइट हुई लाइव

  • Updated on 2/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की 23 आईआईटीज में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) बॉम्बे द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए  जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट जेईईएडीवी डॉट एसी डॉट इन को लाइव कर दिया गया है।

नर्सरी दाखिला दूसरी सूची आने से पहले ही अभिभावकों को बुलाने लगे स्कूल

जेईई मेन्स परीक्षा सत्रों के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड
इस वर्ष अप्रैल मई के दो चरणों में आयोजित होने जा रही जेईई मेन्स परीक्षा के टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस का आयोजन संभवत: जुलाई 2022 में कराया जाएगा। जिसमें पिछले वर्ष आवेदन के योग्य छात्र जो आवेदन नहीं कर सके थे आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा जो उम्मीदवार 2020-21 में पहली बार 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे और जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकृ त थे। लेकिन जेईई एडवांस के दोनों पेपरों में उपस्थित नहीं हो सके वह सीधे जेईई एडवांस के लिए पात्र होंगे। हालांकि उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल में जेईई एडवांस के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर फीस जमा करनी होगी।

सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम हफ्ते से : गैरी अराथून

आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड का सिलेबस जारी किया
जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट लाइव होने के बाद आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 का सिलेबस जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित तीनों विषयों की जानकारी दी गई है।

comments

.
.
.
.
.