Tuesday, May 30, 2023
-->
west-bengal-bjp-put-biodata-box-at-the-headquarters-of-ticket-contenders

पश्चिम बंगालः बीजेपी ने टिकट के दावेदारों के लगाया मुख्यालय में बायोडाटा पेटी

  • Updated on 3/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजनीतिक दल जनता का ध्यान खींचने के लिये भी अनेक तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। अब ऐसा ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में देखने को मिल रहा है। जहां बीजेपी ने अपने राज्य मुख्यालय के बाहर एक पत्रपेटी लगा दी है ताकि जो चुनाव लड़ने को इच्छुक हो वो अपना नाम उसमें डाल सकते है। लेकिन यह पेटी कोलकाता निगम चुनाव को लेकर लगाया गया है।

प.बंगाल में TMC और कांग्रेस के रिश्तों की होगी अग्निपरीक्षा 

पार्टी के बाहर के लोग भी दे सकते है बायोडाटा

बीजेपी के इस अनोखे पत्रपेटी में वे लोग भी अपना बायोडाटा दे सकता है जो पार्टी के बाहर का भी हो। यानी अब कोई जरुरी नहीं है कि बीजेपी अपना उम्मीदवार अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही देगा। संभवतः बीजेपी पहली बार यह प्रयोग करने जा रही है। इसके फायदे और नुकसान की बात चुनाव परिणाम बाद ही देखा जा सकता है। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिंहा ने पार्टी के इस निर्णय की पुष्टि की है।

CBI के दवाब के कारण तापस पॉल की मौत, ममता ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

पार्टी ने टिकट के लिये बदला मापदंड

उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवार पार्टी का कार्यकर्ता ही हो- ऐसा कोई मापदंड नहीं होगा। लेकिन वह अपने इलाके में लोकप्रिय हो और उसकी अच्छी छवि हो-यह ज्यादा जरुरी है।  उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कई ऐसे लोग हैं जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि इसके लिए कहां जाया जाए, किससे मिला जाए। सिन्हा ने कहा कि  लोकतंत्र की सच्ची भावना में विश्वास रखने वाले को बीजेपी उम्मीदवारी के वास्ते आवेदन का मौका देना चाहती है।     

मेट्रो उद्घाटन निमंत्रण से गायब CM ममता का नाम, बौखलाई TMC

बीजेपी कार्यालय में लगी पेटी 5 दिनों के लिये

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में पांच दिन पहले यह पेटी लगायी गयी और वह कई दिनों तक लगी रहेगी।      उन्होंने कहाकि हम उपयुक्त समय पर आवेदनों को जांचेंगे जिनमें ब्योरा है। बीजेपी नेता ने कहा कि पेटी अभी खोली जानी है,ऐसे में पिछले पांच दिनों में कितने बायोडाटा आये हैं, उसके बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल यह कवायद कोलकाता नगर निगम के चुनाव में उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी ढंग से चयन के लिए है जो भाजपा की पहचान है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.