Friday, Sep 22, 2023
-->
west-bengal-bypoll-result-tmc-wins-shantipur-assembly-seat-defeats-bjp-rkdsnt

उपचुनाव परिणाम: TMC ने शांतिपुर विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत, भाजपा को दी मात

  • Updated on 11/2/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बृज किशोर गोस्वामी ने मंगलवार को उपचुनाव में 64,675 मतों से जीत दर्ज की। भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोस्वामी ने 1,11,189 वोट हासिल करते हुए भाजपा के निरंजन विश्वास को हराया। विश्वास को 47,167 वोट मिले। 

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : भाजपा को लगा करारा झटका, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

गोस्वामी ने परिणाम आने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘यह जीत शांतिपुर के लोगों की जीत है। चुनाव जीतने में मेरी मदद करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। अब, उनकी भलाई के लिए काम करने की मेरी बारी है। मैं अपनी पार्टी की इच्छा के अनुसार काम करूंगा।‘‘ टीएमसी ने 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में तीन अन्य सीटों - गोसाबा, दिनहाटा और खारडाह पर जीत हासिल की। 

‘करवा चौथ’ का विज्ञापन ‘जनता की असहिष्णुता की वजह से वापस लिया गया : जस्टिस चंद्रचूड़ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.