Saturday, Apr 01, 2023
-->
west bengal tmc mamata banerjee corona warriors infected with covid19 pragnt

ममता सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से जान गंवाने वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी

  • Updated on 7/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई के दौरान ड्यूटी का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देगी।

कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत मामलों को फैलाने के लिए ये लोग होते हैं जिम्मेदार

कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य सरकार के कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृत कर्मचारियों- चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरणोपरांत पदक और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, राज्य में अब तक 268 पुलिसकर्मी, 30 डॉक्टर, 43 नर्स और 62 सरकारी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सबका इलाज जारी है।

विश्व युवा कौशल दिवस पर विशेषः ‘युवा वर्ग’ ही किसी देश का भविष्य होता है

कंटेनमेंट जोन में 19 जुलाई तक लॉकडाउन
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि 19 जुलाई तक बढ़ा दी। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की वजह से घोषित कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 15 जुलाई से बढ़कार 19 जुलाई कर दी गई है। गृह विभाग ने बताया कि ये कंटेनमेंट जोन कोलकाता में और उसके आसपास के इलाकों में स्थित है। इसके अलावा जलपाईगुड़ी, मालदा, कूच बिहार, रायगंज और सिलिगुड़ी में निषिद्ध क्षेत्र हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नौ जुलाई की शाम पांच बजे से निषिद्ध क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था।

गोवा में आज से 10 अगस्त तक रहेगा जनता कर्फ्यू, हफ्ते के 3 दिन होगा संपूर्ण लॉकडाउन

बंगाल में कोरोना का कहर
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से मंगलवार को 24 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 980 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस अवधि में कोरोना से 1,390 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 32,838 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं। विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, इस समय राज्य में 11,927 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि सोमवार से अबतक 718 मरीज ठीक हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में 11,102 नमूनों की जांच की गई है। 

comments

.
.
.
.
.