Wednesday, May 31, 2023
-->
west-bengal-tmc-mla-and-deputy-speaker-sukumar-hansda-dies-from-corona-prshnt

पश्चिम बंगाल: TMC विधायक और डिप्टी स्पीकर सुकुमार हांसदा का कैंसर से निधन

  • Updated on 10/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा की उपाध्यक्ष और टीएमसी (TMC) विधायक सुकुमार हांसदा (Sukumar Hansda) का कैंसर से निधन हो गया है। 63 साल के सुकुमार हांसदा पहले से ही कैंसर से पीड़ीत थे। गुरुवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखरी सांस ली। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल हांसदा के प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था, इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने दी है। बिमारी का पता चलने के बाद पिछले कुछ महिनों से उनका इलाज चल रहा था।

फेसबुक पोस्ट को लेकर SC की ममता सरकार को फटकार, कहा- 'लाइन क्रॉस मत कीजिए'

झाड़ग्राम से दो बार विधायक रहे हांसदा
बता दें कि  सुकुमार हांसदा झाड़ग्राम से दो बार विधायक रहे हैं और पूर्व पश्चिमाचल उन्नयन मंत्री रहे थे। बिमान बनर्जी ने बताया कि हांसदा के बिमारी का पता चलने के बाद पहले उनका इलाज शहर के एसएसकेएम अस्पाताल में भर्ती कराया गया और कुछ दिन बाद एक निजी अस्पताल में स्थानांकरित किया गया था।

तुर्की एर्दोगन पर Charlie Hebdo के कार्टून से गुस्से में है मैक्रों, भारत का ऐसे मिला समर्थन

देश में अब तक 80,38,76 लोग संक्रमित
बता दें कि देश में हर दिन कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना से 80,38,76 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,20,563 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 73,14,951 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,01,880 है।   

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.