Thursday, Nov 30, 2023
-->
when the lady complained to rahul gandhi puducherry cm said praising my work pragnt

जब महिला ने राहुल गांधी से की शिकायत तो पुडुचेरी के CM ने कहा- मेरी काम की कर रही तारीफ

  • Updated on 2/18/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पुडुचेरी (Puducherry) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (Narayanaswamy) के साथ मछुआरा समुदाय के लोगों से बात करने के लिए पहुंचे। यहां पर बातचीत के दौरान एक महिला ने तमिल भाषा में राहुल गांधी से सीएम की शिकायत की। इस पर नारायणसामी ने राहुल से महिला की बात का गलत ट्रांसलेनशन किया।

पुडुचेरी: अल्पमत में कांग्रेस सरकार, 4 MLA ने दिया इस्तीफा, जानें विधानसभा का हाल

महिला ने की शिकायत
महिला ने स्थानीय भाषा में कहा कि सीएम नारायणसामी ने साइक्लोन के बाद हमारी मदद नहीं की लेकिन सीएम ने उस शिकायत को तारीफ में बदलते हुए राहुल गांधी को गलत ट्रांसलेट किया और कहा कि महिला उनकी तारीफ कर रही है।

Toolkit मामले में दिशा रवि जोसेफ पहुंची हाई कोर्ट, लगाई ये गुहार

क्या है पूरा मामला
महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि केवल समुद्र ही ऐसा है। कोई हमें मदद नहीं देता। यहां तक कि साइक्लोन के बाद वह (मुख्यमंत्री) हमें देखने नहीं आए। महिला की ये शिकायत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला की शिकायत को सीएम ने कहा कि निवार साइक्लोन के दौरान, मैं यहां आया और और उसे मदद दी। वह यही बता रही है।

बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन सहित कई समर्थक रेलवे स्टेशन पर बम हमले में घायल, SSKM अस्पताल में भर्ती

सीएम ने दी सफाई
सीएम की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया जा रहा है। जब नारायणसामी से इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी कुछ गलत तरीके से पेश नहीं किया। आप क्यों इस तरह के सवाल पूछ रहे हो?

LG के पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने किया भारत सरकार का धन्‍यवाद

बीजेपी ने घेरा
बीजेपी नेता सीटी रवि ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सीएम नारायणसामी और कांग्रेस पर घेरा। सीटी रवि ने ट्वीट कर लिखा, 'कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में राहुल गांधी के साथ प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं। तमिल में बुजुर्ग महिला: सरकार ने चक्रवात के दौरान हमारी मदद नहीं की। राहुल गांधी से पुडुचेरी के सीएम नारायणस्वामी कहते हैं:  चक्रवात के दौरान उनसे मिलने और राहत प्रदान करने के लिए वह मुझे धन्यवाद दे रही हैं।'

स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- चाय पीने वाले हर गुजराती से चिढ़ती है कांग्रेस

परिणाम के डर के बिना न्याय नहीं मिल सकता- राहुल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश में परिणाम के भय के बिना किसी को न्यायिक व्यवस्था से न्याय नहीं मिल सकता। अप्रैल में संभावित पुडुचेरी विधानसभा के चुनावों के लिये अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, 'आज, एक भारतीय इस डर के बिना न्यायिक व्यवस्था से न्याय नहीं पा सकता कि उसके साथ क्या होगा।'

'परीक्षा पे चर्चा' में हुआ बड़ा बदलाव, इस बार कोरोना के कारण ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

मोदी पर साधा निशाना, कहा राजा की तरह कर रहे हैं बर्ताव 
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जहां अपनी जिंदगी का डर है वहीं संसद में बिना किसी चर्चा के विधेयक पारित किये गए और उनके जैसे निर्वाचित नेताओं को लोकसभा में बोलने की इजाजत नहीं दी क्योंकि 'एक व्यक्ति का मानना है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश का राजा है।' राहुल गांधी ने नारायणसामी मंत्रालय और निवर्तमान उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव के संदर्भ में आरोप लगाया कि मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में पिछले करीब पांच सालों से कांग्रेस की सरकार को काम नहीं करने दिया। 

टूलकिट मामले में बड़ा खुलासा, निकिता जैकब के मोबाइल- लैपटॉप से मिले ये चौंकाने वाले सुबूत

मैंने अपने पिता के हत्यरों को माफ किया
राहुल गांधी ने यहां छात्रों से बातचीत में कहा कि 1991 में अपने पिता राजीव गांधी की हत्या से उन्हें काफी दुख हुआ था, लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति उनके मन में कोई नफरत या गुस्सा नहीं है और उन्होंने उन लोगों को माफ कर दिया है। एक विद्यार्थी ने उनसे सवाल किया, 'लिट्टे ने आपके पिता की जान ले ली थी, इन लोगों के बारे में आपकी क्या भावनाएं हैं?'

प. बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, पहुंचे भारत सेवा आश्रम

मछुवारों के लिए अलग मंत्रालय की मांग पर भाजपा नेताओं ने की खिंचाई
राहुल गांधी ने यहां मछुआरा समुदाय के लोगों की एक सभा में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहाकि आपको यह जानना चाहिए कि क्यों मैं मछुआरों की मीटिंग में किसानों की बात कर रहा हूं। मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए केंद्र में अलग मंत्रालय होना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र में कुछ समय पहले ही मत्स्य पालन मंत्रालय बनाया जा चुका है। राहुल के बयान पर वहां पर उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं। राहुल गांधी द्वारा कृषि की तरह अलग मत्स्य पालन मंत्रालय की मांग के बाद भाजपा नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि यह मंत्रालय पहले से ही अस्तित्व में है।

कार के सनरूफ में डांस कर रही थी दुल्हन, अचानक इस हादसे ने मातम में बदलीं खुशियां

BJP ने गांधी पर 'झूठ' की राजनीति का लगाया आरोप
भाजपा नेताओं ने गांधी पर 'झूठ' की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। पुडुचेरी में मछुआरों से एक संवाद के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें समुद्र का किसान करार दिया और सवाल उठाया कि यदि खेती करने वाले किसानों के लिए अलग मंत्रालय हो सकता है तो उनके लिए क्यों नहीं? मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें इतना तो पता ही होना चाहिए कि 31 मई 2019 को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया मंत्रालय बना दिया।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.