Thursday, Mar 30, 2023
-->
where ever ravana worshiped, shiv devotees will make records on shivratri

जहां कभी रावण ने की थी पूजा, वहां शिवरात्रि पर रिकॉर्ड बनाएंगे शिवभक्त, तैयारियां भी खास

  • Updated on 7/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण शिवरात्रि पर अबकी बार अनोखा रिकॉर्ड बनने की प्रबल संभावना है। शिवभक्त कांवड़ियों की वजह से यह कीर्तिमान स्थापित होगा। 2 साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में 26 जुलाई को मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की अपार भीड़ उमड़ने की आशंका है। 

ऐसे में सरकारी तंत्र और मंदिर प्रबंध समिति को व्यापक स्तर पर तैयारियां करनी पड़ रही हैं। देश-विदेश तक श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर की ख्याति फैली है। मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। प्राचीन मान्यता है कि लंकापति रावण ने भी किसी समय में इस स्थल पर आकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना की थी। 

शिवरात्रि एवं महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष मंदिर परिसर में काफी संख्या में शिवभक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचते रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल तक कांवड़ यात्रा स्थगित रही थी। इस बार कांवड़ यात्रा को अनुमति मिलने पर बढ़ी तादात में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार, गोमुख व केदारनाथ इत्यादि तीर्थस्थलों का रूख किया है। 

वहां से पवित्र गंगाजल के साथ शिवभक्त कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। 26 जुलाई को शिवरात्रि पर्व है। इस पर्व पर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में अबकी बार जलाभिषेक के लिए उम्मीद से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखकर प्रशासन और मंदिर प्रबंध कमेटी को अधिक कसरत करनी पड़ रही है। 

मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर अत्याधिक जोर दिया गया है। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के अलावा सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम रहेगा। नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य भी व्यवस्था बनाने में सहयोग देंगे। मंदिर के आस-पास कांवड़ियों के विश्राम एवं खान-पान की व्यवस्था की गई है। 

महंत नारायण गिरि के नेतृत्व में मंदिर परिसर में आवश्यक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह भी समय-समय पर मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना एवं दर्शन करते रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.