Monday, Sep 25, 2023
-->
who corona virus pendemic india brazil first round south asia sobhnt

WHO ने दी कोरोना को लेकर बड़ी चेतावनी, बोला- महामारी का अभी 'पहला दौर' नहीं हुआ खत्म

  • Updated on 5/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  भारत और ब्राजील समेत पूरे दक्षिण एशिया में कोरोना मामले में हो रही तेजी से बढ़ोत्तरी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि अभी कोरोना वायरस का पहला दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। जिस तरह से दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखकर लगता है कि हम अभी कोरोना के बीचों-बीच में फंसे हुए हैं। जो कि चिंता की बात बात है।  

ब्रिटेन: पाकिस्तानी नागरिक ने गुरुद्वारा पर किया हमला, कहा- कश्मीरियों की करें रक्षा नहीं तो...

पहला दौर नहीं हुआ समाप्त

बता दें दक्षिण एशिया भारत और ब्राजील, रुस जैसे देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डब्लूएचओ के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइक रयान ने कहा है कि दुनिया के कई हिस्सों में अभी वास्तव में संक्रमण बढ़ रहा है। वह दक्षिण एशिया, दक्षिण अमेरिका और अन्य इलाकों को उदाहरण देते हुए कहते हैं कि इसे देखकर नहीं कहा जा सकता है कि हम कोरोना के पहले दौर से निकल चुके हैं। वह कहते हैं कि अभी हम कोरोना के पहले दौर में हीं कहीं बीचों-बीच फंसे हुए हैं। 

चीन की ऑस्ट्रेलिया को धमकी- अमेरिका का साथ दिया तो तकलीफों का सामना करना होगा 

WHO ने ब्राजील को दी चेतावनी
बता दें दूसरी तरह विश्वस्वास्थ्य संगठन ने ब्राजील को चेतावनी दी है कि उसने ब्राजील की अर्थव्यवस्था खोलने के लिए राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की आलोचना की है। डब्लूएचओ ने कहा है कि ब्राजील को अपने यहां लोगों को घर में रखने के लिए कुछ उपायों पर सोचना चाहिए। वह कहते हैं कि कुछ समय के लिए अर्थव्यवस्था की चिंता छोड़ देनी चाहिए। बता दें ब्राजील में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तो ब्राजील ने दैनिक मौतों के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां मंगलवार को 1027 मौते हुई हैं। वहीं कुल संक्रमितों को आंकड़ा अब 3,92,000 से ज्यादा हो गया है।  


महाराष्ट्र में अचानक क्यों उठी राजनीतिक हलचल, क्या खतरे में है ठाकरे सरकार?

भारत में भी बढ़ी रफ्तार
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर ने हर ओर कोहराम मचा दिया है, इसके संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6,535 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 146 है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,793 हो गई है, जिसमें 82,161 मामले सक्रिय हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 64,277 हैं, जबकि पूरे देश में इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 4,344 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें


बता दें दूसरी तरह विश्वस्वास्थ्य संगठन ने ब्राजील को चेतावनी दी है कि उसने ब्राजील की अर्थव्यवस्था खोलने के लिए राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की आलोचना की है। डब्लूएचओ ने कहा है कि ब्राजील को अपने यहां लोगों को घर में रखने के लिए कुछ उपायों पर सोचना चाहिए। वह कहते हैं कि कुछ समय के लिए अर्थव्यवस्था की चिंता छोड़ देनी चाहिए। बता दें ब्राजील में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तो ब्राजील ने दैनिक मौतों के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां मंगलवार को 1027 मौते हुई हैं। वहीं कुल संक्रमितों को आंकड़ा अब 3,92,000 से ज्यादा हो गया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.