Monday, Sep 25, 2023
-->
WHO declares Coronavirus global pandemic India suspends visa

कोरोना का कहर- WHO ने घोषित किया महामारी, भारत ने सभी पर्यटन वीजा किए निलंबित

  • Updated on 3/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 113 देशों में पहुंच चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड-19 (Covid19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी (pandemic) घोषित कर दिया है। इस बीच भारत में 12 और मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केरल (Kerala) में आठ, दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) में एक-एक और मुंबई में दो नये मामले सामने आए हैं। मुम्बई में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में इसके कुल सात मामलों की पुष्टि हो गई है। मुम्बई में ये पहले मामले हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों लोग दुबई से लौटे पुणे के उन दो लोगों के सम्पर्क में थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की दोनों जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। विभाग उस विमान व यात्रियों का ब्यौरा जुटा रहा है जिसमें इस व्यक्ति ने दुबई से जयपुर की यात्रा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में अब तक 17 मामले सामने आए हैं जिनमें वो तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

Corona: भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 62, केरल में 89 साल की महिला सीरियस

15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित
वहीं भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह निलंबन 13 मार्च को रात जीएमटी 12 बजे से प्रभावी होगा। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया। बयान में कहा गया है, ‘‘राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं। यह 13 मार्च, 2020 की जीएमटी समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा।’’  

ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई विदेशी नागरिक आपात स्थिति में भारत की यात्रा करना चाहता है तो वह अपने देश में स्थित भारतीय मिशन से संपर्क कर सकता है।

CoronaVirus: बसों और मेट्रों में बढ़ाई साफ- सफाई, केमिकल का किया जा रहा छिड़काव

हवाईअड्डों पर अब तक 10,57,506 यात्रियों की जांच
वीडियो कॉल के जरिये मंगलवार को मेदांता और सफदरजंग अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के कुछ मरीजों से बात करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की हालत स्थिर है और सुधार के संकेत दिख रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डों पर अब तक 10,57,506 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत ने मंगलवार को फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी और उनके अब तक जारी नियमित और ई-वीजा को स्थगित कर दिया। 

comments

.
.
.
.
.