Thursday, Jun 01, 2023
-->
who impressed by india''''''''''''''''s preparedness against coronavirus pandemic

Coronavirus: मोदी सरकार की तैयारियों से WHO प्रभावित, प्रशंसा में कही ये बात

  • Updated on 3/18/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विश्व स्तर पर कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक 149 देशों में फैल चुका है। इसके खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इसे महामारी (pandemic) घोषित कर दिया है। वहीं भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 147 हो गई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस वायरस की रोकथाम के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है।

दुनिया पर कोरोना का काला साया: पल-पल बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अब तक 7979 मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने आईसीएमआर की बैठक में कहा कि, हमारे पास भारत में और विशेष रूप से आईसीएमआर और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में बहुत अच्छी शोध क्षमता है। वे वायरस को अलग करने में सक्षम हो गए हैं, अब भारत अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा, भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय से विशाल और बहुत प्रभावशाली रही है। यह एक कारण है कि भारत अभी भी काफी अच्छा कर रहा है। मैं बहुत प्रभावित हूं कि सभी लोग संगठित हो गए हैं।

बात दें कि चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैला खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी तक दुनिया के लगभग 145 देशों में तक पहुंच चुका है। विश्व स्तर पर अब तक 198,312 लोग इस वायरस के चपेट में है, वहीं 7,979 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 67,003 लोग ठीक हो गए हैं। चीन में अब तक सबसे ज्यादा 80,894 लोग संक्रमित हैं और 3,237 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 61,644 लोग ठीक हो चुके हैं।

दूसरे स्थान पर इटली (Italy) है जहां इस वायरस ने 31,506 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है वहीं 2,503 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है, और 1,045 लोग ठीक हो चिके हैं। इरान (Iran) तीसरे नंबर पर है जहां अब तक 16,169 लोग संक्रमित हो गए है और 988 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2,959 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक 143 संक्रमित मामले सामने आया है वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है और चार लोग ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका ने तैयार किया कोरोना वैक्सीन, 43 साल की महिला पर हुआ पहला परीक्षण

इटली का हाल हुआ बेहाल
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनिया में लोग अपने घरों में कैद होते जा रहे हैं। इस वायरस के खतरे को देखते हुए सभी देश अपनी सीमा सील कर रहे हैं। जिससे दुनिया रुकने के कागार पर है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही मौतों की वजह से इटली (Italy) में बुरा हाल है। वायरस से मर रहे बुजुर्ग दंपतियों के अंतिम क्षणों में भी उनके पास उनके परिवार के लोग नहीं आ पा रहे। एक 47 साल की महिला की मौत हो गई। उसकी लाश दो दिन तक पड़ी रही, क्योंकि फ्यूनरल कंपनी ने शव उठाने से मना कर दिया था। मरीजों के संपर्क में आकर कई डॉक्टरों की भी मौत हो चुकी है।

comments

.
.
.
.
.