Tuesday, May 30, 2023
-->
who-said-lockdown-not-only-way-to-defeat-coronavirus-india-italy

WHO ने दुनिया को चेताया “सिर्फ लॉकडाउन से कम नहीं होगा कोरोना का खतरा”

  • Updated on 3/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक हफ्ते में मरीजों की संख्या 434 पहुंच गई है। जबकि कोरोना की चपेट में आने से अब तक 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चीन से शुरू हुई इस जानलेवा बीमारी ने भारत समेत कई देशों में अपना आतंक मचा रखा है। भारत के पंजाब, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लॉकडाउन को लेकर दुनिया को चेताया है। डब्लूएचओ ने कहा है कि सिर्फ लॉकडाउन कर देने से कोरोना को नहीं हराया जा सकता।

कोरोना वायरस से लड़ने की मुहीम में भिड़े लाइफबॉय और डेटॉल, कोर्ट पहुंचा मामला

डब्लूएचओ ने चेताया
दरअसल, कोरोना के डर से सरकारें लोगों को रोकने में असमर्थ हो रही हैं इसलिए लॉकडाउन का रास्ता चुना गया है। इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मानना है कि कोरोना को हराने के लिए शहरों और देशों को लॉकडाउन करने से ही काम नहीं चलेगा। डब्लूएचओ ने कहा कि लॉकडाउन के साथ जन स्वास्थ्य के पर्याप्त कदम उठाने होंगे नहीं तो यह बीमारी फिर पनप सकती है।

इस बारे में डब्लूएचओ के शीषर्ष इमरजेंसी एक्सपर्ट माइक रायन ने बीबीसी को दिये एक इन्टरव्यू में कहा कि कोरोना से फैली बीमारी से निपटने के लिए देश सिर्फ लॉकडाउन के भरोसे नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले कोरोना से बुरी तरह बीमार व संक्रमित हुए लोगों का पता करना है। इनके संपर्क में कौन-कौन आया उनका भी पता करना होगा। फिर इन सभी को आइसोलेट कर उनका ठीक से इलाज करना होगा।

कोरोना वायरस: जल्द टेस्टिंग न हो पाने से बढ़ता जा रहा है भारत में संक्रमण का खतरा

लॉकडाउन से खतरा
रायन ने यह भी कहा कि कोरोना का खतरा लॉकडाउन से भी है, क्योंकि अगर अभी हम बीमार और संक्रमित लोगों का पता कर उनका इलाज शुरू नहीं करते तो लॉकडाउन हटने के बाद इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की संख्या एकदम से बढ़ सकती है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कोरोना से ठीक होने के बाद जो लोग वापस आयेंगे वो दूसरों को बीमार नहीं कर सकते, ऐसी कोई गारंटी नहीं है।   

क्या है हर्ड इम्युनिटी, जो कर सकती है कोरोना वायरस के डर का खात्मा!

डब्लूएचओ की आलोचना
सूत्रों की माने तो कोरोना के कारण ताइवान समेत कई दूसरे देश डब्लूएचओ की आलोचना कर रहे हैं। ताइवान का कहना है कि डब्लूएचओ सही समय पर इस संकट की चेतावनी देने में नाकाम रहा। अगर ऐसा किया जाता तो शायद इससे लोगों की मौतें टाली जा सकती थीं। बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में डब्लूएचओ और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक (IHR) को 31 दिसंबर को ही सावधान कर दिया गया था।

बता दें, खुद को चीन का जबरन हिस्सा बताने पर ताइवान को डब्लूएचओ ने संगठन से बाहर कर दिया था और अब ताइवान के अधिकारियों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी डब्लूएचओ ने अन्य देशों को कोरोना वायरस के खतरे से सावधान नहीं किया।

कोरोना से जुड़ी दस बड़ी खबरें यहां देखें 

Corona: लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज हुए PM मोदी, कही ये बात

लाल निशान पर पहंचा शेयर बाजार,सेंसेक्स में 3100 से ज्यादा अंक की गिरावट

जानिए किस तरह आप बस चंद मिनटों में WiFi की Speed को बड़ा सकते है,ये है आसान तरीका

कोरोना संकट पर बोले PM मोदी- कुछ मिनटों की सावधानी से बच सकती है आपकी जान

जनता कर्फ्यू: थाली-ताली की गड़गड़ाहट से गूंज उठा भारत, लगा दी कोरोना की Class

कोरोना को हराने के लिए एकजुट हुए ये दिग्गज नेता, देशवासियों से की ये अपील

Corona: लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज हुए PM मोदी, कही ये बात

कोरोना का खौफ: 31 मार्च तक दिल्ली बंद, जानें कौन सी सुविधाएं रहेंगी जारी

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 24 घंटे में दूसरी मौत, देश में मरने वालों की संख्या हुई 8

कोरोना वायरस: देश के 75 जिलों में लॉकडाउन, जानें कब और किन परिस्थितियों में लगता है लॉकडाउन

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.