नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूरे विश्व में तांडव मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम चीन (China) पहुंची हुई है। इस टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए चीन के वुहान (Wuhan) प्रांत के उस अस्पताल का दौरा किया जहां पर एक साल पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज किया गया था।
भारत की कोरोना वैक्सीन उत्पादन क्षमता की यूएन महासचिव ने की तारीफ, कहा- दुनिया में सबसे बेहतर
अस्पताल का किया दौरा अपने इस दौरे के दौरान टीम ने चीन के अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में तथ्यों का पता लगाने के इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस अस्पताल के साथ ही अन्य स्थानों का भी दौरा करेगा।
14 दिन तक टीम रही क्वारंटीन इस टीम के बारे में जानकारी देते हुए हॉलैंड की विषाणु वैज्ञानिक मारियन कूपमान्स ने ट्वीट किया कि अपने सहयोगियों के साथ मुलाकात की। आपको बता दें कि चीन आने के बाद से 14 दिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को पृथक-वास में रखा गया था। अब जब उनकी पृथक-वास की अवधि समाप्त हुई तो टीम ने चीन के अस्पताल का दौरा किया।
हिमाचल प्रदेशः Corona टीकाकरण के बीच 56 नए मरीज आए सामने
टीम इन स्थानों का करेगी दौरा आपको बता दें कि कोरोना वायरस के पहले मरीज का इलाज 'हुबेई प्रॉवेंशियल हॉस्पिटल ऑफ इंटिग्रेटेड चाइनीज एंड वेस्टर्न मेडिसीन' में हुआ। यहां कोविड-19 का पहला मामला 27 दिसंबर 2019 को सामने आया था। डब्ल्यूएचओ ने पहले कहा था कि दल ने इस महामारी से संबंधित विस्तृत डेटा मांगा है और वह कोविड-19 के शुरुआती मरीजों और उनका इलाज करने वालों से भी मुलाकात करेगा और हुनान सीफूड मार्केट, वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एवं वुहान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की प्रयोगशालाओं जैसे स्थानों पर भी जाएगा।
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पिछले साल 2019 में चीन के वुहान शहर में इस वायरस का पहला केस सामने आया था। हालांकि अभी तक चीन ने इस बात की पुष्टि नहीं की लेकिन साउथ चाइना की एक वेबसाइट South China Morning Post ने एक रिपोर्ट पोस्ट की थी जिसमें 17 नवंबर की तारीख लिखी है। चीनी सरकार आज भी यही दावा करता है कि उनके यहां पर दिसंबर के महीने में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
5 राज्यों में 5 हजार वैक्सीन डोज की हुई बर्बादी, कोवैक्सीन को हो रहा सीरम के मुकाबले ज्यादा नुकसान
क्या था उस रिपोर्ट में? उस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में इस वायरस से सबसे पहले संक्रमित होने वाला व्यक्ति चीन के हुबेई प्रांत का रहने वाला था। अगर उसके उम्र की बात करें तो उसकी उम्र 55 साल बताई गई। उस शख्स के बाद ही इस वायरस ने दूसरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। नवंबर के महीने में ही वहां पर चार पुरूषों और पांच महिलाओं के संक्रमित होने की सूचना मिली थी।
Corona Vaccination: कोरोना से मुक्त हुए 191 जिले, 28 लाख से ज्यादा लोगों को लगा वैक्सीन
देश में कोरोना की स्थिति देशभर में कोरोना वायरस अब कंट्रोल में आता नजर आ रहा है। भारत (India) में कोरोना से अब तक 1,07,34,026 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,54,184 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 1,04,08,034 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 1,67,316 है।
पाकिस्तान में अगले सप्ताह से शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान, जानें चीन दे रहा है कितने डोज
विश्व में कोरोना की स्थिति दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 102,629,743 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 2,216,311 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 74,325,838 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 26,083,919 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के ठिकानों पर ED की रेड
जातिगत जनगणना पर नीतीश कुमार की सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी बीजेपी
कांग्रेस जारी करेगी मोदी सरकार के 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड, BJP की...
यासिन मलिक को जेलः कश्मीरी पंडित बोले- देर से ही सही, न्याय की हुई...
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मारे गए लश्कर के 3 आतंकी, घुसपैठ की...
युद्ध का मैदान बना इस्लामाबाद, इमरान खान का आजादी मार्च हुआ हिंसक,...
टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा
सीबीआई के सामने दूसरी बार पेश हुए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी
ज्ञानवापी मस्जिद केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर, अगली सुनवाई 30...
भगोड़ा आरोपी अदालत से किसी रियायत या माफी का हकदार नहीं: सुप्रीम...