Wednesday, Mar 29, 2023
-->
who-warns-partying-youngsters-not-to-let-down-guard-on-covid-prsgnt

WHO ने कोरोना को लेकर युवाओं को चेताया, कहा- युवाओं में भी मौत का खतरा, करें ये काम....

  • Updated on 7/31/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर चेताया है। डब्लूएचओ का कहना है कि अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने में समय लगेगा और तब तक दुनिया को इसके साथ ही जीना सीखना होगा।

डब्लूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस अडहॉनम गीब्रीएसुस ने इस बारे में दुनिया को कहा कि कोरोना वायरस के साथ जीना सीखें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर युवाओं को लगता है कि उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है तो वो गलत हैं, युवाओं में सिर्फ कोरोना का संक्रमण हो सकता है बल्कि वो दूसरे और कमजोर वर्गों तक इसे फैलाने का काम भी कर सकते हैं।

एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए डब्लूएचओ प्रमुख टेड्रॉस ने कहा कि हमें अपने और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और हमें इसी वायरस के साथ अब जीना सीखना होगा। इस दौरान डब्लूएचओ प्रमुख ने कई देशों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है और कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों का जिक्र करते हुए सऊदी अरब की तारीफ की।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 14 दिन में ही खुल सकते हैं कंटेनमेंट जोन

टेड्रॉस ने कहा युवा भी अब कोरोना से बच नहीं पाएंगे, ये काफी ताकतवर हो गया है इसलिए युवाओं को भी अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखना होगा इसके लिए सभी को सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोगों को कोरोना से बचने के लिए लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से ज्यादा  प्रभावित से देशों अमेरिका, ब्राजील, भारत, साउथ अफ्रीका और कोलंबिया के बिगड़ते हालातों पर चिंता जताई है।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.