Friday, Jun 02, 2023
-->
who-will-win-this-ipl-know-here

CSK vs SRH: फाइनल में ये टीम मारेगी बाजी, ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी

  • Updated on 5/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।आईपीएल सीजन 11 आज अपना सफर पूरा कर लेगा।फाइनल मुकाबले के साथ ही 11वीं बार आईपीएल को एक बार फिर से चैंपियन मिल जाएगा। इस बार सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या धोनी एक बार फिर से खिताब पर कब्जा जमाएंगे या फिर केन की कप्तानी में सबसे संतुलित टीम के सिर पर ताज सजेगा।

Video: इस क्रिकेटर को देख डिविलियर्स भी रह जाएंगे दंग, Viral ​हुआ बल्लेबाजी का नया अंदाज

खैर इन सबके इतर मैच में बाजी वही मारेगा जिसकी टीम सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। मैच से पहले एक वैज्ञानिक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी करते हुए हैदराबाद को इस साल का विजेता बताया है। इसके पीछे की वजह जुपिटर प्लेनेट, प्लेनेट-X (2007 आरएच283) और प्लेनेट-Z (2008 एफसी76) के आस-पास होना है। इसके मुताबिक धोनी के मुकाबले विलियमसन का लक इस समय उनके साथ है और वह इस मैच को जीतकर अपनी टीम को दूसरी बार खिताब दिलाने का काम कर सकते हैं।

दोनों टीमों में चेन्नई रही है आगे-

आईपीएल-11 में चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं और इन तीनों मैचों में चेन्नई ने हैदराबाद को पटखनी दी है। वहीं दोनों टीमों के खेले हुए पिछले 4 मैचों पर नजर डाली जाए तो हैदराबाद ने सिर्फ एक मैच जीता है वहीं चेन्नई ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। 

आईपीएल के सभी सीजन को दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं जिनमें से चेन्नई ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं वहीं हैदराबाद को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.