Tuesday, Oct 03, 2023
-->
why-lalu-yadav-urged-judge-to-for-fast-verdict-in-case

जानिए क्यों लालू ने जज से कहा- होली से पहले फैसला कर दीजिए ना ,सर !

  • Updated on 2/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिरसा मुंडा जेल में चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू यादव ने जज से अपने केस का फैसला जल्द जारी करने की गुहार लगाई है।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को त्योहारों के मौसम में घर की याद सताने लगी है।लालू यादव को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं होली सलाखों के पीछे न मनानी पड़ जाए।

मुख्य सूचना आयुक्त ने PMO से कहा- पीएम के साथ विदेश जाने वाले लोगों के बताएं नाम

लालू को अपनों के संग होली मनाने का शौक है और उन्होंने कोर्ट से गुरुवार को गुहार लगाते हुए कहा कि होली के पहले जजमेंट कर दीजिए सर, कम से कम हम लोग होली तो मना लेंगे।इस पर जज ने कहा कि हम जल्द फैसला करेंगे।लालू ने कहा कि सिस्टम सही नहीं है, जज ने कहा आप लोग चाहेंगे तो ही सिस्टम सही होगा।

लालू ने देवघर केस का हवाला देेते हुए कहा कि इस मामले में आपने जो जजमेंट दिया, उससे आपका बहुत नाम हुआ है। जज ने पलटकर लालू को जवाब देते हुए -कहा कि मेरा नाम नहीं, लालू प्रसाद के चलते नाम हुआ है।

इस पर लालू ने कहा कि तबो त रहम करिये सर। पेशी के बाद निकले लालू प्रसाद ने कोर्ट परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत की।लालू ने स्पष्ट करते हुए कहा  कि बिहार में वह यूपीए के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.