Friday, Jun 09, 2023
-->
wife of car driver killed in palghar mob lynching accuses police prsgnt

पालघर मॉब लिंचिंग में मारे गये कार चालक की पत्नी ने ऐसे बयां किया अपना दर्द...

  • Updated on 4/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीते गुरूवार को पालघर में हुई मॉब लिंचिंग ने तीन लोगों की जान ले ली। इसमें कार में सवार 2 संतो के अलावा एक कार चालक भी शामिल था। ये कार चलाक 30 साल का निलेश तेलगड़े मुंबई के कांदिवली का रहने वाला बताया जाता है। वहीँ, हत्या के बाद निलेश की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाये हैं।

क्या है पालघर मॉब लिंचिंग के पीछे की कहानी, जानिए घटना का पूरा सच!

निलेश की पत्नी पूजा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा था। वो इस बात से परेशान है कि वीडियो में पुलिस तमाशबीन बनी खड़ी दिख रही थी। पुलिस का काम था उनकी रक्षा करना लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया। ऐसे में पूजा का सवाल है कि अगर पुलिस लोगों की हत्या होते देखती रहती है तो सुरक्षा किसकी करेगी और हम लोग इंसाफ के लिए कहां जायेंगे?

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, पूजा कहती है कि वो पिकनिक मनाने नहीं गये थे। मैंने उनको लॉकडाउन और कोरोना जैसी चिंताओं के बाद भी मंहत कल्पवृक्ष गिरि के साथ भेजा क्योंकि उन्हें अपने गुरु के अंतिम संस्कार में शामिल होना था और वो उनकी मदद करके अच्छा काम करना चाहते थे।

निलेश तेलगडे के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां भी हैं। लेकिन उनकी बेटियों को अभी उनके पिता की मौत के बारे में कुछ नहीं पता है।

पालघर की घटना पर शरद पवार ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए था

बता दें, पालघर में करीब 200 लोगों की भीड़ ने चोर होने के शक में 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर कर दी थी। सोशल मीडिया पर मिले वीडियो के अनुसार, यह घटना पुलिस के सामने ही घटित हुई। पुलिस ने बताया कि भीड़ को शक था कि तीनों लोग चोर हैं। यह तीनों लोग कांदीवली से कार मे सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे, हालांकि मगर बाद में पता चला 3 में से 2 साधु और एक उनका ड्राइवर था। मारे गए लोगों की पहचान सुशील गिरि महाराज, चिकने महाराज कल्पवरुक्षगिरी और ड्राइवर नीलेश तेलगाड़े के तौर पर हुई थी।

बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा में रहा था पालघर, जानिए और अनसुने किस्से

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.