Monday, Oct 02, 2023
-->
wifi-use-without-knowing-password-anjsnt

बिना Password डाले कनेक्ट करें किसी का भी WiFi, ये है पूरा तरीका

  • Updated on 5/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट हमारी लाइफ का एक ऐसा पार्ट है जिसके बिना हमारे हाथ में रखा ये स्मार्टफोन बिना पानी मछली के बराबर है। खासकर अब जब देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है।ऐसे में इंटरनेट की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। ऑफिस के काम से लेकर किसी से की गई चैटिंग सब इसके बिना अधूरी है। 

काम के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल का इंटनेट खत्म हो जाता है। ऐसे में हमे अपना काम पूरा करने के लिए वाईफाई की जरुरत होती है और हम दूसरे से पासवर्ड मांगते हुए हिटकिचाते हैं कि वो कही मना न कर दें। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने आस-पास में चल रहे वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकेंगे।
QR code की मदद से कर सकते हैं पता
QR Code के बारे में हर स्मार्टफोन यूजर जानता है। अब इसकी तकनीक से आप वाई-फाई से भी जुड़ सकते हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि कई साइट्स ऐसी हो जो वाईफाई नाम के पासवर्ड को QR code में बदल देती हैं. जैसे- www.qrstuff.कॉम and zxing.appspot.कॉम।

  • सबसे पहले  किसी भी वेबसाइट पर विज़िट करें 
  • WiFi Network’ or ‘WiFi Login’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • SSID’ सेक्शन में वाईफाई का नाम टाइप करें
  • इसके बाद पासवर्ड टाइप करें
  • नेटवर्क टाइप को सेलेक्ट करें
  • Generate या download QR code पर क्लिक करें

अब QR code का प्रिंट निकाल ले जिससे कि बस अगर किसी को कनेक्ट करना होगा तो वो बस उसे स्कैन करके कनेक्ट कर लेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.