Saturday, Sep 30, 2023
-->
will-make-parents-aware-for-refund-of-gpa-fees

जीपीए फीस वापसी के लिए अभिभावकों को करेगा जागरूक 

  • Updated on 4/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद के अधिकांश निजी स्कूलों द्वारा 15 फीसदी फीस वापसी पर कोई कदम नहीं उठाने पर जीपीए (गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन) ने कड़ा रूख अपनाया है। एसोसिएशन के आंदोलन करे तेज करेगा। जिसमें सभी स्कूलों के पेरेंट्स को लेकर आंदोलन करेगा। शनिवार को इस संबंध में एसोसिएशन की आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के आवास यह बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा कोरोना काल में शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 प्रतिशत फ ीस वापसी के आदेश को लेकर निजी स्कूल कोर्ट और सरकार के आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं। वहीं जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा अधिकारी भी 15 फीसदी फ ीस वापसी के आदेश का निजी स्कूलों से अनुपालन कराने में विफल साबित हो रहे है। 

जिसे लेकर रणनीति बनाने के लिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित की गई, कहा कि अभिभावको को उनके अधिकारों के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अभिभावको की 15 फीसदी फीस वापसी कराने और शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण पर अंकुश लगाने के लिए देशव्यापी आंदोलन तेज करने के लिए रणनीति बनाई गई। 

अब समय आ गया है कि निजी स्कूलों की मनमानी पर देश भर के अभिभावक एक जुट होकर आवाज उठाए और सरकार में बैठे नीतिनिर्धारकों के अंतर्मन को जाग्रत करे। जिससे अभिभावकों को निजी स्कूलों की लगातार बढ़ती मनमानी से छूटकारा मिल सकें। बैठक में मनोज शर्मा, अनिल सिंह, कौशल ठाकुर, साधना सिंह, विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.