Thursday, Jun 08, 2023
-->
will-modi-get-the-investments-made-by-adani-through-shell-companies-probed-nana-patole

क्या मोदी मुखौटा कंपनियों के जरिये अडाणी की ओर से किए गए निवेश की जांच करवाएंगे : पटोले 

  • Updated on 3/31/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को आरोप लगया कि अडाणी समूह ने 20 हजार रुपये का निवेश ‘मुखौटा' कंपनियों के जरिये किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी जांच कराने का ‘साहस' दिखाएंगे। पटोले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने गत नौ वर्ष में ‘‘सरकारी धन पर मित्रों को कब्जा कराने की व्यवस्था' की। 

अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि कई सरकारी ठेके कारोबारी गौतम अडाणी की कंपनियों को दिए गए। पटोले ने दावा किया कि अडाणी समूह ने 20 हजार रुपये का निवेश मुखौटा कंपनियों के जरिये किया है। उन्होंने सवाल किया कि ‘‘ये पैसे कहां से आए? यही सवाल (कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष) राहुल गांधी ने भी उठाया था। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी जांच कराने का साहस दिखाएंगे? '' गौरतलब है कि कांग्रेस अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा गत जनवरी में अडाणी समूह पर ‘फर्जीवाड़ा करने और शेयरो के मूल्यों में छेड़छाड़' करने के लगाए गए आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग कर रही है। वहीं अडाणी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है।

अडाणी को बचाने के लिए मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहे: प्रतिभा सिंह 
कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यवसायी गौतम अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया और राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने को एक “सुनियोजित रणनीति” बताया। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस देश में लोकतंत्र की ‘हत्या' नहीं होने देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके मद्देनजर उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। 

केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है

सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुनियोजित रणनीति के तहत गांधी को ‘‘निशाना'' बनाया क्योंकि वह संसद में अडाणी का मुद्दा उठा रहे थे, और उन्होंने प्रधानमंत्री और अडाणी के बीच संबंधों के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने आजादी के बाद से बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम स्थापित किए हैं और दावा किया कि मोदी अब उन्हें ‘‘अपने मित्रों'' को बेच रहे हैं। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि अडाणी “घोटाले” पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक नौ दिन बाद मानहानि मामले में सुनवाई फिर से शुरू हुई थी। कुछ सप्ताह पहले अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' ने अडाणी समूह पर स्टॉक हेरफेर और लेखांकन धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। कांग्रेस इस मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग कर रही है। 

अडाणी मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे: कांग्रेस 
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह अडाणी मुद्दे को उठाती रहेगी और सरकार को एक न एक दिन उसके प्रश्नों का उत्तर देना होगा। कांग्रेस ने यह सवाल भी किया कि आईपीएल संस्थापक ललित मोदी के ट्विटर पर हाल में दिये गये बयान के पीछे वास्तविक वजह क्या है। कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। 

राहुल को 2019 के एक आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराया और दो साल की सजा सुनाई जिसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया। रंजन ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल चुप नहीं रहेंगे और अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते रहेंगे, भले ही राहुल संसद में हों या नहीं। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘कांग्रेस न तो चुप रहेगी और न डरेगी। हम भाजपा को उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। क्योंकि यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र का मुद्दा है।'' 

पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया रद्द, केजरीवाल पर जुर्माना

भारत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा और ‘मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी के लिए उन पर ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा चलाने की धमकी दी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.