नई दिल्ली। अनामिका सिंह। सावन का महीना, शिवभक्ति का होता है। बड़ी संख्या में लोग व्रत रखकर अपने ईष्ट देव को मनाते हैं और उन्हें फल चढ़ाते हैं। लेकिन हर साल सावन मास में फलों के दामों में तेजी देखने को मिलती है पर इस बार व्रतधारियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर में फलों की आवक अधिक होने से फलों के थोक दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यही वजह है कि बीते 15 दिन पहले और वर्तमान में फलों के दामों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। गर्भवती महिला को सफदरजंग अस्पताल ने भर्ती करने से किया मना, डीसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस
फलों की आवक में आया उछाल : आदिल आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि बीते कई दिनों से फलों की आवक में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। जहां 15 दिन पहले सेब की आवक 79.4 टन थी तो उसके दाम भी काफी बढ़े हुए थे। सेब 15 दिन पहले थोक में 72.80 रूपए प्रतिकिलो बिक रहे थे। बात यदि सोमवार की करें तो सेब की आवक एकदम बढ़कर 1093 टन हो गई है, जिससे सेब के थोक दाम घटकर 62.80 रूपए जा पहुंचे हैं। यानि 15 दिनों में सेब के दामों में 10 रूपए की कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि दाम घटने की एक वजह फसल अच्छी होना भी है। यदि आवक इसी तरह बनी रही तो पूरे सावन भर व्रतधारियों को सस्ते फल खाने को मिलेंगे। इस बार बारिश का भी खास प्रभाव अभी तक फलों के दामों पर नहीं पड़ा है लेकिन अगर आने वाले दिनों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो दाम चढ़ सकते हैं। एनसीपीसीआर के चेयरमैन ने मौके पर पहुंचकर झारखंड से लाईं गईं बच्चियों को रेस्क्यू करवाया
थोक दाम कम, खुदरा में महंगाई जहां आजादपुर मंडी में फलों के थोक दाम लगातार कम होते जा रहे हैं। वहीं खुदरा दामों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। खुदरा व्यापारियों का कहना है कि मंडी से दुकान तक फलों को लाने में लगने वाली ढुलाई काफी महंगी हो गई है। इसके अलावा मौसम की मार के चलते फलों में दाग लग जाने पर हमें नुकसान होता है। पहले पॉलीथिन में सब्जी खरीदारों को देते थे लेकिन अब कागज के लिफाफों या कपड़े के थैले का प्रयोग करना पड़ रहा है, जोकि महंगे हैं। जिसका असर खुदरा दामों में देखने को मिलता है।
फलों के नाम वर्तमान आवक दाम 15 दिन पहले आवक 15 दिन पहले दाम
केला 13.6 टन 22 रूपए 3.7 टन 22 रूपए अमरूद 9.9 टन 51.80 रूपए 3.0 टन 70 रूपए आम 1812.9 टन 39.5 रूपए 1975.1 टन 44.3 रूपए जामुन 34.4 टन 55 रूपए 106.7 टन 60 रूपए खुबानी 0.0 115 रूपए 1 टन 105 रूपए आडू 20.8 टन 32.5 रूपए 29 टन 40.50 रूपए
Movie Review : फुल फैमिली एंटरटेनर है Vicky-Sara की फिल्म 'जरा हटके...
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...
केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया
CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा - आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस...
राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब विश्वविद्यालय का मुद्दा सरकारों के पाले में...
भाजपा सांसद मेनका गांधी बोलीं- मुझे भरोसा है कि पहलवानों को न्याय...