Sunday, Oct 01, 2023
-->
Will rohit will be better captain than Virat

क्या कप्तान के तौर पर कोहली से बेहतर हो सकते हैं रोहित?

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व कप (ICC World Cup 2019) में हार के बाद से ही टीम इंडिया (India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल इस समय भारतीय क्रिकेट में इन अफवाहों ने जन्म ले लिया है की क्या विराट के कंधों पर से कुछ बोझ कम कर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में छोटे फॉर्मेट यानी टीम-20 और वनडे की कप्तानी सौंप दी जाए। वैसे कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम ने कई मैचों में जीत हासिल की हैं और दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। लेकिन ये भी सच है कि विराट की कप्तानी में भारत ने ICC के दो बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी और ICC विश्व कप में हारकर बाहर भी हुई है।  

अब नए कलेवर में दिखेगा टेस्ट क्रिकेट, बदल जाएगी खिलाड़ियों की जर्सी

हालांकि ICC विश्व कप 2019 में टीम इंडिया ने शुरुआत तो बेहद लाजवाब तरीके से की थी लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को अपने ऊपर हावी होने दिया। आपको बता दें कि भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है, उसका मध्यक्रम। जो कि पिछले कई सालों से टीम के लिए परेशानी बनी हुई है। तो क्या सच में रोहित विराट से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं। आइए इस मुद्दे पर रोहित शर्मा को परखते हैं। 

Related image

रोहित में हैं अच्छे कप्तान बनने के सारे लक्षण

अगर IPL की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है। इसलिए उनकी कप्तानी की क्षमता पर भरोसा किया जा सकता है। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के हर युवा खिलाड़ी पर भरोसा करते हैं, और वो उन्हें फेल होने पर दोबारा मौका भी देते हैं। 

टेेस्ट में बेस्ट टीम इंडिया, कायम है किंग कोहली की बादशाहत

रोहित दबाव में भी रहते हैं शांत

बल्लेबाजी में हम जीस रोहित के बल्ले को आग उगलता हुआ देखते हैं वो कप्तानी करते हुए नहीं दिखते हैं। वो दबाव में भी शांत रहते हैं। बिलकुल धोनी जैसा। जबकि विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं है। विराट कोहली पर जब भी दबाव होता है तो वो धोनी की तरफ देखने लगते हैं। देखा गया है। जबकि रोहित शर्मा ने जब भी भारत के लिए या IPL में में कप्तानी की है, उसमें ये देखा गया है कि वो गेंदबाजों से बात करते रहते हैं और उन्हें सही सलाह भी देते रहते हैं। 

Image result for captain rohit sharma

रोहित में है सही फैसला करने की क्षमता

जहा एक ओर विराट कोहली कप्तान के तौर कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। एक कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंबाती रायडू को विश्व कप में नंबर 4 के विकल्प के रूप में खिलाने की बात कही थी पर उनहोंने ऐसा किया नहीं और जिसकी वजह से टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई। जबकि रोहित अपने फैसलों से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते। वो IPL या भारत की जब भी कप्तानी की वो अक्सर ये कहते थे की धोनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए और उन्होंने ऐसा किया भी।  

हिमा की जाति पर कांग्रेस नेता ने दिया ये बयान, कवि कुमार बोले- दिमाग की ये धृणित सैटिंग बदलो

कप्तान के तौर पर रोहित की उपलब्धियां

वैसे तो रोहित को कप्तानी का जब भी मौका मिला तो उन्होंने अपनी कप्तानी में IPL और टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताएं हैं। अगर IPL की बात करे तो रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार IPL का खिताब दिलाया है। लेकिन विराट का इस मामले में खाता भी नहीं खुला है। तो वहीं एशिया कप 2018 और निडहास ट्रॉफी 2018 में रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को खिताब दिलाया है। 

Image result for asia cup 2018 winner

तो वहीं भारत के लिए रोहित ने 15 टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें 12 मैचों में जीत हासिल की और तीन मैच हारे है। तो वहीं वनडे में रोहित ने 9 मैचों में कप्तानी की और 8 मैच में जीत दिलाई है। विराट 77 वनडे मैचों में 56 में टीम को जीत दिलाई है। वहीं 22 टी-20 मैचों में 12 टी-20 मैच जीतने में कामयाब रहें।

स्टोक्स का 'न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड लेने से इनकार, इस खिलाड़ी को बताया सही हकदार

Image result for rohit sharma

रोहित का बल्लेबाजी में प्रदर्शन

रोहित शर्मा के ओवरऑल क्रिकेट कैरियर की बात करे तो उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। जहां रोहित ने इस विश्व कप में 6 शतकों के 648 रन बनाए तो वहीं वनडे में 215 मैचों में रोहित ने 8658 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 3 दोहरे शतक शामिल हैं। टेस्ट में रोहित ने 27 मैच खेले हैं और 1558 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। तो वहीं टी-20 में रोहित ने 94 मैच खेले हैं और 2331 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक भी लगाए हैं। इन सबसे ये तो पक्का होता है कि रोहित में एक सफल कप्तान के सारे लक्षण हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.