Monday, Oct 02, 2023
-->
wind-chill-in-the-capital-no-improvement-in-pollution-by-rain

बारिश से राजधानी में हवा सर्द, प्रदूषण में नहीं कोई सुधार

  • Updated on 12/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश और उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर बुधवार को साफ नजर आया। दिल्ली में सुबह से ही सर्दी का अहसास होने लगा। दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार शाम को भी बूंदाबादी हुई, जिससे ठंडक और बढ़ गई।

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आडवाणी ने दिल्ली विधानसभा का निमंत्रण ‘स्वीकार’ किया, भाजपा परेशान

आद्र्रता का स्तर 98 और 62 फीसदी के बीच दर्ज किया गया और शाम में बारिश हुई। वहीं आज यानि वीरवार सुबह दिल्ली के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे भी देखने को मिले।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को काफी बर्फ गिरी। यहां पहाडियों के निचले क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक छह इंच बर्फबारी होने के कारण बुधवार सुबह से हरीपुर धार, चौपाल और नोहरा धार की ओर जाने वाली सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

यौन उत्पीड़न में आरोपी अकबर, तेजपाल पर एडिटर्स गिल्ड की कार्रवाई

यही हाल उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का रहा। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर एक फुट बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। 

अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, बोले- अबकी बार, खो दी सरकार

बता दें कि दिल्ली में बदलते मौसम और बढ़ती ठंड के साथ वायु के सुधार में लगातार गिरावट नजर आ रही है। कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण की कोई कमी नहीं हो रही है। ऐसे में राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.