Friday, Sep 29, 2023
-->
with-changing-times-we-have-to-change-our-public-health-aiims-director-kmbsnt

कोविड-19 ने सिखाया कि हमें एक मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत- AIIMS निदेशक

  • Updated on 6/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज CII पब्लिक हेल्थ समिट को संबोधित किया। कोरोना के चलते इस समिट को वर्चुअली ही आयोजित किया गया है। इस समिट के दौरान उन्होंने भारतीय  स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत बताई। साथ ही हेल्थ सिस्ट को संचालित करने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग का भी सुझाव दिया। 

दिल्ली: आज सुबह 5 बजे एम्स के स्टोररूम में लगी आग, दमकल विभाग ने दी जानकारी

हमें एक मज़बूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत- डॉक्टर गुलेरिया
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 ने हमें सिखाया है कि हमें एक मज़बूत स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरत है। पब्लिक हेल्थ सिस्टम तकनीक और डेटा द्वारा संचालित होना चाहिए। इससे हमें प्रमाण पर आधारित निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

दिल्ली में छूट के साथ कोविड नियम सख्त, 31 मई से 20 जून तक कटे 87 हजार से ज्यादा चालान

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बदलना होगा- डॉक्टर गुलेरिया
डॉक्टर गुलरिया ने कहा कि भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति को प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर तक की आबादी को पैकेज के रूप में देखभाल के मानक प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मूल उद्देश्य देश के ग्रामीण/दूर-दराज के इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच बनाना है, जिन्हें इसकी जरूरत है।ब

उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ हमें अपनी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बदलना होगा। एक कदम आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई था। जिसने स्वास्थ्य देखभाल के मामले में बहुत बड़ा बदलाव किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.