Wednesday, Mar 29, 2023
-->
with-the-reduction-of-corona-infection-soon-there-will-be-exemption-in-covid-investigation

कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही जल्द ही कोविड जांच में मिलेगी छूट 

  • Updated on 2/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप जैसे-जैसे कम हो रहा है, वैसे ही पाबंदियों में राहत भी मिल रही है। इसके बाद अब जल्द ही अन्य प्रदेश से आने व जाने के लिए जरूरी आरटी-पीसीआर जांच में भी राहत की जा सकती है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि इस संबंध में मौखिक निर्देश जारी हो चुके हैं और जल्द ही गाइड लाइन भी मिल जाएगी।

जिसके बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विभाग की जांच टीमों की संख्या कम कर दी जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ ही संदिग्धों की कोविड जांच को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। फिलहाल लक्षण वाले संदिग्धों की ही जांच जरूरी है। संक्रमित के संपर्क में आने के बाद यदि किसी में लक्षण उभरते हैं तभी जांच की जानी चाहिए और 60  वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड वाले लक्षणयुक्त बुजुर्गों की जांच ही जरूरी है। इसके अलावा दूसरे प्रदेशों और कोरोना प्रभावित स्थानों से आने वालों की जांच अनिवार्य है।

अब इसमें भी बदलाव हो रहा है। डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर की ओर से इस जांच की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है और केवल रेंडम जांच की सिफारिश की गई है। जिसके बाद केंद्र स्तर से ट्रेन और प्लेन से आने वाले सभी यात्रियों में  से केवल 5 प्रतिशत यात्रियों की ही कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही इस संबंध में भी निर्देश जारी हो जाएंगे। गाइड लाइन जारी होने के बाद एयरपोर्ट और  रेलवे स्टेशन पर तैनात विभागीय टीमों की संख्या को कम कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट पर आने  वाले प्रत्येक यात्री की जांच की जा रही है। जबकि रेलवे स्टेशन पर दक्षिण भारत के प्रदेशों से आने वाले प्रत्येक यात्री की जांच की जा रही है। गाइड लाइन जारी होने के बाद प्रत्येक यात्री की जांच नहीं की जाएगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश से अन्य प्रदेशों में जाने के लिए भी आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी। केवल उन्हीं लोगों  की जांच की जाएगी जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.